शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन पर चंद्रशेखर ने अपनी प्रकिक्रिया देते हुए कहा कि गणित, साइंस और अंग्रेजी पढ़ाने के लिए बिहार के छात्र योग्य नहीं हैं। इस तरह के छात्र जो इन विषयों में निपुण हों वो नहीं मिल पाते। वहीं योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने..
Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बीच सरकार ने शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन कर दिया है। अब दूसरे राज्य के कैंडिडेट भी बिहार में टीचर बन सकते हैं। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के अभ्यर्थियों में आक्रोश है। इसी बीच शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कई विषयों को पढ़ाने के लिए बिहार के छात्र योग्य नहीं है।
“बिहार के छात्र मैथ-साइंस पढ़ाने के योग्य नहीं”
शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन पर चंद्रशेखर ने अपनी प्रकिक्रिया देते हुए कहा कि गणित, साइंस और अंग्रेजी पढ़ाने के लिए बिहार के छात्र योग्य नहीं हैं। इस तरह के छात्र जो इन विषयों में निपुण हों वो नहीं मिल पाते। वहीं योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने के कारण इन विषयों की सीटें खाली रह जातीं थीं। इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि अन्य राज्यों के छात्र भी परीक्षाओं का हिस्सा बनें। ताकि टैलेंटेड अभ्यर्थी इस बहाली की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
अभ्यर्थियों ने CM को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
इधर, शिक्षा मंत्री के इस बयान पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षा मंत्री को मानसिक दिवालिया घोषित करते हुए कहा कि मंत्री बिहार के इतिहास का अध्ययन करें। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षा मंत्री का विभाग बदलने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि बिहार में शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन को लेकर सरकार का विरोध हो रहा है। कई शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि अगर इसको वापस नहीं लिया गया तो पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे.
हाल ही की टिप्पणियाँ