केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा- समाज के सभी तबकों को संतुष्ट करेगा समान नागरिक संहिता

104 0

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समाज के कुछ तबकों की तुष्टि के बजाय सभी को संतुष्ट करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-नीत सरकार जल्दी समान नागरिक संहिता लाएगी।

“सिर्फ विपक्ष होने के नाते कर रहे विरोध”
इस सप्ताह की शुरुआत में भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का संदर्भ देते हुए चौबे ने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने बेहद सटीक शब्दों में कहा है, समान नागरिक संहिता से ‘तुष्टीकरण’ के स्थान पर ‘संतुष्टीकरण’ आएगा।” केन्द्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता समाज के सभी तबकों को संतुष्ट करेगा, क्योंकि सभी शांति से मिलजुल कर रहना और प्रगति करना चाहते हैं।” उन्होंने समाज का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने और उसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के विपक्षी दलों के दावों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘वे सिर्फ विपक्ष होने के नाते इसका विरोध कर रहे हैं।”

“पूरा बिहार भाजपा का गढ़”
लखीसराय में रैली के लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के तय दौरे के संबंध में किए गये सवाल पर चौबे ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ऐसी है, जहां बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का प्रयास शीर्ष नेता भी करते हैं।” भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ चुनावी साल में सक्रिय होते हैं।” शाह की रैली के लिए लखीसराय के चयन के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने कहा, ‘‘वे (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू) तभी तक लोगों की नजरों में थे, जबतक हमारे साथ थे। अब उनके पास कोई गढ़ नहीं है। वहीं, दूसरी ओर पूरा बिहार भाजपा का गढ़ है।” गौरतलब है कि लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद हैं।

Related Post

बक्सर के किसानों पर पुलिसिया कहर सरकार की तानाशाही व दमनकारी नीति का परिणाम- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 11, 2023 0
* किसानों को नई दर से मुआवजा और रात के धुप्प अंधेरे में पुलिसिया जुल्म की हो उच्च स्तरीय जांच…

अल्पसंख्यकों को ठग रही महागठबंधन सरकार- विजय सिन्हा

Posted by - मार्च 30, 2023 0
अल्पसंख्यकों को ठग रही महागठबंधन सरकार- विजय सिन्हा *अल्पसंख्यकों की हकमारी कर रही बिहार सरकार- विजय सिन्हा वक्फ बोर्ड की…

पशुपति पारस सूरजभान सिंह को MLC बनाने में जुटे, NDA से हाजीपुर समेत 2 सीटों की मांग

Posted by - जनवरी 22, 2022 0
बिहार में 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग पर अभी फैसला…

हुंकार रैली बम ब्लास्ट में आये कोर्ट के फैसले का स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत

Posted by - नवम्बर 1, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 अक्टूबर 2013 गांधी मैदान में आहूत हुंकार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp