RJD ने उत्साह के साथ मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस, लालू बोले- हमारे भाईचा

39 0

राजद ने आज (5 जुलाई) को अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को…

पटना: राजद ने आज (5 जुलाई) अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया था। राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। लालू के स्वागत के लिए घोड़े और गाजे-बाजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कार्यकर्ता खड़े थे।

PunjabKesari

“आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं”
वहीं, पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने राजद के ध्वज को फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर द्वीप प्रज्वलित कर लालू ने कार्यक्रम का आगाज़ किया। अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे भाईचारे को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफ़रत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था, उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है। आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं। आज पार्टी अपने सभी नेताओं को याद करती है। उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान ख़तरे में हैं।

PunjabKesari

लालू ने पीएम मोदी को दी ये नसीहत
तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें। लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा, उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए। हम लोग अब डरने वाले नहीं है। हमलोग सबचीज़ बढ़िया से सिख लिए हैं। इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद के लोग हर समय आगे थे तो आगे रहेंगे। लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल। मुकदमा, मुकदमा मुकदमा करो, सिर्फ यही हो रहा है। 2024 में उखाड़ फेकेंगे।

PunjabKesari

महाराष्ट्र मामले पर लालू यादव का बड़ा बयान
वहीं, लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा है कि हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था और लोग एकजुट हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है। आज विधायक को खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है। लेकिन, ये चीज़ बिहार में नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को किया था। अपने 27 वर्षो में राजद ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। मौजूदा समय में राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है।

Related Post

टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की अनदेखी कर आरजेडी ने किया ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर का अपमान: जद(यू)

Posted by - अप्रैल 10, 2024 0
10 अप्रैल 2024 जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने…

दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे बाबा साहेब अम्बेडकर- पशुपति पारस  

Posted by - दिसम्बर 6, 2022 0
आज दिनांक 06 दिसम्बर 2022 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार व महान समाज…

बिहार की हिमानी मिश्रा को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ब्रीक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आई.टी. और ब्रांडिंग के लिए मिला  “इमरजिंग वुमन लीडर” सम्मान

Posted by - मार्च 6, 2023 0
पटना ,4 मार्च 2023 :- डिजिटल उद्यमिता और साक्षरता के क्षेत्र में लैंगिक असमानता दूर करने तथा महिलाओं की भागीदारी…

देश में नीतीश सरकार की तरह मजबूर भ्रष्ट सरकार नहीं, देश में मजबूत विकासोन्मुख एवं निर्णायक सरकार है नरेन्द्र मोदी की :अरविन्द सिंह

Posted by - जून 2, 2023 0
पटना, 2 जून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि जहां बिहार में महागठबंधन कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp