विवादों के बीच CM नीतीश और लालू यादव से मिले शिक्षा मंत्री, बोले- अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

34 0

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।”

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।” इससे पहले दिन में चंद्रशेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों से यह कहकर बचने की कोशिश की कि विभाग में कोई विवाद नहीं है। अपर मुख्य सचिव के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मुझे अपने विभाग से जुड़े विवाद के बारे में मीडिया के माध्यम से ही पता चला है। पहले मुझे विभाग में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानने दीजिए। उसके बाद ही मैं कुछ भी टिप्पणी कर पाऊंगा।”

यह पूछे जाने पर कि मंत्री या अपर मुख्य सचिव में श्रेष्ठ कौन है, चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘संविधान में बहुत स्पष्ट रूप से इसे परिभाषित किया गया है।” इससे पहले एक जुलाई को चंद्रशेखर के निजी सहायक कृष्ण नंद यादव ने पाठक को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद विभाग के कार्यालय में उनके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। यादव ने पाठक को लिखे पत्र में कहा है कि मंत्री ने हाल के घटनाक्रमों पर अपनी नाराजगी जताई है, जिसमें यह देखा गया है कि विभाग से संबंधित नकारात्मक खबरें मीडिया में आ रही हैं। यहां तक कि आधिकारिक पत्र या विभागीय संचार मंत्री के कक्ष तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में लीक हो जाते हैं। यह लोक सेवकों के कामकाज संबंधी नियमों के विरुद्ध है। विभाग को ऐसे अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने यादव को पांच जुलाई को सख्त लहजे में एक पत्र लिख कर कहा था कि आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

Related Post

क्रिया योग के माध्यम से ही संतुलित हो सकता है जीवन

Posted by - नवम्बर 13, 2022 0
हरिहरानंद गुरुकुलम बालीघाई , पुरी उड़ीसा आश्रम से आए स्वामी समर्पणानंद बाबा ने सभी श्रद्धालुओं तथा क्रिया योग के अभ्यासियों…

कोविड के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन को लेकर WHO ने चेताया- संक्रमण के बढ़ते मामलों और नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क रहें

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
एशिया क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘हमें किसी भी कीमत पर सतर्कता…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में आयोजित होने वाले सनातन संस्कृति समागम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को दिया आमंत्रण

Posted by - अक्टूबर 17, 2022 0
– 7 नवम्बर से 15 नवम्बर-2022 को अहिरौली बक्सर में  प्रस्तावित है सनातन-संस्कृति समागम पटना/बक्सर 17 अक्टूबर 2022 केंद्रीय पर्यावरण,…

कार्यक्रम स्थल पहुंचने की जरूरत नहीं, लोग घर पर बैठकर सुनें कथा”, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर की अपील

Posted by - मई 15, 2023 0
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तरेत पाली में चल रही हनुमंत कथा में लाखों लोगों को भीड़ जुटने के कारण…

लालू प्रसाद यादव, भ्रष्टाचार के मामले में फिर जाना होगा जेल,संजय जायसवाल

Posted by - मार्च 12, 2023 0
पटनाः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव को आदतन अपराधी बताया हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बेईमानी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp