केंद्र सरकार ने मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई, 23 दिन चलेगा सत्र

33 0

संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से चर्चा की जायेगी

संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से चर्चा की जायेगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई को होगी। 23 दिनों का यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं।

संसद के मानसून सत्र की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले शनिवार को सभी दलों से विधायी एवं अन्य कामकाज में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कामकाज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।” संसद का मानसूत्र सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है।

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा के मामले पर सरकार से स्पष्ट जवाब और जवाबदेही की मांग की करेगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहा था, ‘‘संसद का मानसून सत्र आ रहा है। हम सरकार से स्पष्ट जवाब चाहेंगे। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागें।”

मानसून सत्र में सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 की जगह लेने वाले विधेयक को पेश कर सकती है। आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध करने करने की बात कही है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण मुद्दा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का हो सकता है, जिसका कई विपक्षी दल जोरदार विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस ने इस मुद्दों को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ा है। सत्र के दौरान विपक्षी दल मणिपुर हिंसा से लेकर पूर्वी लद्दाख में चीनी अतिक्रमण, महंगाई आदि का मुद्दे भी उठायेंगे। आज गृह संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाने की अनुमति देने से मना करने पर बैठक से वाकआउट कर गए।

Related Post

चुनाव से तीन महीने पहले BJP ने MP और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें क्यों?

Posted by - अगस्त 17, 2023 0
इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के…

जीकेसी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में संपन्न

Posted by - मार्च 25, 2023 0
नई दिल्ली 25 मार्च विश्व स्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक इंडिया इंटरनेशनल के…

JDU ने राज्यसभा सदस्यों को जारी किया व्हिप, क्या हरिवंश भी करेंगे इसका पालन? उपसभापति पर टिकी सबकी निगाहें

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
संसद में अगले सप्ताह यह विधेयक लाए जाने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में तबादलों और नियुक्तियों संबंधी…

KIIT को टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में मिली एक और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि

Posted by - फ़रवरी 18, 2022 0
भुवनेश्वर: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022…

आई एन डी आई ए के नेताओं का मुंबई में जमाबड़ा निजी हित साधने की कवायद-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 29, 2023 0
सिद्धान्तविहीन औऱ अवसरवादी विपक्षी गठबंधन घमंडी, वंशवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं का समूह, राजनीतिक अभिनय से देश को गुमराह करने में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp