NDA को मिला चिराग का साथ…अब पशुपति पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना BJP के लिए बड़ी चुनौती

41 0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार(17 जुलाई) को राजग में शामिल हो गए हैं। वहीं, अब चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लिए बड़ी चुनौती है।

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार(17 जुलाई) को राजग में शामिल हो गए हैं। वहीं, अब चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लिए बड़ी चुनौती है।

PunjabKesari

भाजपा दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का कर रही काम
दरअसल, बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सांसद हैं, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन इस बार जमुई से सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से इन सीट पर दावेदारी ठोकी है। चिराग यह चाहते हैं कि भाजपा उन्हें हाजीपुर लोकसभा सीट दे, जो दशकों से उनके पिता का गढ़ रही है। वहीं, चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी इस सीट पर दावा करते हुए कहा है कि वही रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं, ना कि चिराग। भाजपा भी दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के लिए काम कर रही है। लेकिन दोनों किसी भी हाल में समझौते को तैयार नहीं हैं। बता दें कि चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी।

PunjabKesari

हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं चिराग
युवा नेता चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद भाजपा, उसी व्यवस्था पर कायम रहे। चिराग पासवान सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अगले लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी शर्त रख दी है। हालांकि चिराग की इस शर्त से बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि एलजेपी अब दो गुटों में बंट चुकी है और इसके पांच लोकसभा सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ हैं। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान गुट ने एलजेपी कोटे की सभी सीटों पर अपना दावा पेश कर दिया है। वहीं, जमुई सांसद चिराग 2024 में हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं।

Related Post

CM नीतीश पर बरसे सुशील मोदी, कहा- ‘करप्शन मामले में चार्जशीटेड तेजस्वी को बैठाकर भाषण दे रहे हैं’

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तबसे बयानों के तीर चल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के नेता…

महिला जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
यी दिल्ली, बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय…

नरेन्द्र मोदी को भेंट किये गये 1200 से अधिक स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी 17 सितंबर से आरंभ

Posted by - सितम्बर 16, 2022 0
 ई-नीलामी दो अक्टूबर, 2022 तक चलेगी दिल्लीः संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किये गये प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति-चिह्नों…

शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को स्मृति सभा, सम्मान- अलंकरण तथा कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन

Posted by - जनवरी 3, 2024 0
पटना सिटी,सामजिक-सांस्कृतिक एंव कीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन के तत्वाधान में कालजयी शायर शाद अजीमाबादी की 97वीं पुण्य तिथि के अवसर…

भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हमने पूछा 5 सवाल:-श्याम सुन्दर शरण

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह से किए 5…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp