वाणिज्य कर विभाग की इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से शत-प्रतिशत कर भुगतान एवं सेकेंड हेंड कार बिक्री करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई

31 0

पटना, 24 जुलाई, 2023 :- वाणिज्य कर विभाग द्वारा शनिवार दिनांक 22 जुलाई, 2023 को राज्य के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से शत-प्रतिशत कर भुगतान एवं सेकेंड हेंड कार बिक्री करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गयी ।

वैसे 27 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जो विगत वर्षों से अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करते आ रहे हैं।

सेकेंड हैंड कार बिक्री करने वाले वैसे 10 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जो या तो निबंधन योग्य व्यवसायी अनिबंधित रूप में व्यवसाय कर रहे हैं या उन्होंने अपना निबंधन कैंसिल करा लिया है या निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

विभाग द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत पटना में 10, भागलपुर, सारण, गया में दो-दो एवं पूर्णियाँ, मुंगेर, जमुई, गोपालगंज, भोजपुर, कटिहार खगड़िया, किशनगंज, सहरसा, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, रोहतास, कैमूर, अररिया, सुपौल मधेपुरा, नवादा, समस्तीपुर में एक-एक, इस प्रकार कुल 37 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई हेतु विभाग द्वारा कुल 37 संयुक्त दल का गठन किया गया, जिसमें कुल 112 पदाधिकारी शामिल थें ।

अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करने वाले 27 व्यवसायियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कार्रवाई की गयी। जिसमे से 12 मामलों में लगभग रू0 14 करोड़ की राशि का बिक्री छुपाये जाने का मामला पाया गया एवं शेष अन्य मामलों में निरीक्षण के दौरान संगत साक्ष्य प्रस्तुत नही किये जाने के कारण रू० 15.12 करोड़ की राशि के मालो को जप्त किया गया। निरीक्षण के दौरान ही अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करने वाले 06 व्यवसायियों द्वारा देय स्वीकृत कर के एवज में रू0 40 लाख का भुगतान किया गया।

सेकेंड हेंड कार बिक्री करने वाले 10 व्यवसायियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कार्रवाई की गयी, जिसमें से 05 मामलों में लगभग रू0 30 करोड़ की राशि का बिक्री छुपाये जाने का मामला पाया गया एवं शेष वाणिज्य कर विभाग की..

अन्य मामलों में अग्रेतर सत्यापन हेतु रू0 1.51 करोड़ की राशि के मालो को जप्त / स्तंभित किया गया।

विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि वैसे व्यवसायी जो अपना निबंधन कैंसिल कराने के बावजूद भी व्यवसाय कर रहे हैं या निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं या निबंधन योग्य व्यवसायी अनिबंधित रूप में व्यवसाय कर रहे हैं, पर विभाग की पैनी नजर है। इसी क्रम में पूर्व में भी विभाग द्वारा अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करने वाले व्यवसायियों एवं निबंधन योग्य व्यवसायी अनिबंधित रूप में व्यवसाय कर रहे हैं तथा जो अपना निबंधन कैंसिल कराने के बावजूद भी व्यवसाय कर रहे हैं, को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की गयी है और आगे भी विभाग की कार्रवाई ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध जारी रहेगी ।

आयुक्त द्वारा राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से विधिनुसार समुचित कर भुगतान करने का अपील किया गया ।

Related Post

मुख्यमंत्री से 2022 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

Posted by - मार्च 28, 2023 0
भारतीय विदेश सेवा के 6 प्रशिक्षु अधिकारी, बिहार के औरंगाबाद जिले की रहनेवाली सुश्री शुभ्रा कुमारी, कटिहार जिले के श्री…

मोहम्मदपुर में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब.

Posted by - नवम्बर 11, 2021 0
दानापुर के मोहम्मदपुर गांव में लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ ।व्रतियों के घाटों पर…

मानसिक रोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा आनलाइन काउंसेलिंगः मंगल पांडेय कोरोना काल में अब तक 7,566 लोगों ने करवाया उपचार.

Posted by - सितम्बर 1, 2021 0
पटना, 01 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मानसिक रोगों के उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य   विभाग दृढ़संकल्पित…

मुख्यमंत्री ने ई०आर०एस०एस० परियोजना (डायल-112) के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामुख्यमंत्री ने ई०आर०एस०एस० परियोजना (डायल-112) के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
पटना, 29 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ई०आर०एस०एस० (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना (डायल-112) के तहत…

छत्तीसगढ़ से आये प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
पटना, 11 अक्टूबर 2021 :- छत्तीसगढ़ से आये प्रतिनिधिमंडल ने एक अणे मार्ग स्थित कक्ष में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp