राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के समान पथ निर्माण, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण कार्य में तबादले की जाँच कर उसे भी रद्द करे सरकार – विजय कुमार सिन्हा

41 0

एक विभाग का तबादला रद्द कर ईमानदार छवि दिखाने की कोशिश, होगी नाकाम,

ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग बनाने वाले पदाधिकारी पर आजतक कार्रवाई क्यों नहीं,

दबाब में इसी सूची में से ही फिर होगा पदस्थापन,

पटना, 26 जुलाई 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 30 जून को किए गए 489 तबादले को रद्द कर दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने 30 जून से पहले ही विभिन्न विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी पैमाने पर अनियमितता और वसूली के विरूद्ध आवाज उठायी थी और मीडिया के माध्यम से सरकार को भी सचेत किया था।

श्री सिन्हा ने कहा कि गत जून माह में राज्य में विभिन्न विभागों में पदों की बिक्री हेतु बोली लग रही थी। भ्रष्ट सरकारी कर्मी अपने अपने विभाग में सीधा या एजेंट के माध्यम से सक्षम प्राधिकार के निकटवर्ती स्रोतों को उनके मन माफिक राशि पहुँचा रहे थे। उस दौरान मलाईदार विभागों के कर्मियों के ऑफिस से कार्यालय तक भीड़ लगी रहती थी। जिनकी बोली उपर की होती थी उनकी भेंट स्वीकार की जा रही थी।

श्री सिन्हा ने कहा कि पथ निर्माण, स्वास्थ्य, नगर विकास, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी सहित दर्जनों अन्य विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी है लेकिन कार्रवाई के लिए एकमात्र राजस्व विभाग को चुना गया और ईमानदार छवि दिखाने की कोशिश हुई है। लेकिन राज्य की जनता सब जानती है। सत्ता से जुड़े लोग भी भली भाँति वाकिफ है। ट्रांसफर रद्द कर दबाब में बाद में उसी सूची में साधारण जोड़ घटाव कर बहाल कर दिया जाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग में भी हुए ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी धांधली की गई है। पटना जिला में सी.डी.पी.ओं की पोस्टिंग का रेट सबसे ऊँचा था। इसी प्रकार डी.पी.ओ एवं अन्य पदों पर भी बोली लगी थी। इसलिए समाज कल्याण विभाग सहित जदयू के मंत्रियों के जिम्मे मलाईदार विभागों में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग की भी विस्तृत जाँच की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय भी इससे अनभिज्ञ नहीं है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अब मुख्यालय के स्तर के साथ साथ प्रमंडल से प्रखंड लेभेल तक तबादलें का उद्योग फलफूल रहा है। इसमें उगाही की राशि उपर तक निर्बाध रूप से पहुँच रहा है। पैसा देकर पोस्टिंग कराने वाले कर्मी पहले पहले दिन से लूट खसोट में लग जाते हैं।

श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि यदि सरकार की छवि की उन्हें वास्तव में चिंता है तो अन्य विभागों के तबादलों की भी शीघ्र जाँच कर रद्द करने का आदेश दें।

Related Post

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बह पुलिस भवन निर्माण निगम की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

Posted by - सितम्बर 24, 2021 0
मुख्य बिन्दु • बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाईन,…

बसपा प्रदेश महासचिव मो० कमालुद्दीन ने थामा हम का दामन, पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम, मांझी ने सुनी जनता दरबार में लोगों की शिकायत

Posted by - सितम्बर 21, 2021 0
पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर का 21 सितंबर…

सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करना लक्ष्य, 2025 के बिहार चुनाव में

Posted by - मार्च 24, 2023 0
भाजपा की बिहार इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में राज्य की…

मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० सदानंद सिंह के श्राद्धकर्म में लिया भाग.तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Posted by - सितम्बर 19, 2021 0
पटना, 19 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व०…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp