सिग्रीवाल ने कहा कि जिसको सुरक्षा करना है वह भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस वालों की, पत्रकारों की हत्या हो रही है। पत्रकार के गुहार लगाने पर भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है जबकि पहले से शासन प्रशासन को पता था
पटना : बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पटना पहुंचे। बिहार में लगातार हो रहे अपराध पर बयान देते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा राज्य में अपराध चरम पर है। बिहार में जो जंगलराज था उसका पार्ट 2 से भी बदतर स्थिति बन गई है।
“बिहार की अराजक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री दोषी”
सिग्रीवाल ने कहा कि जिसको सुरक्षा करना है वह भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस वालों की, पत्रकारों की हत्या हो रही है। पत्रकार के गुहार लगाने पर भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है जबकि पहले से शासन प्रशासन को पता था कि वह अपने भाई के हत्या में अकेले एकमात्र गवाह हैं। उसके बाद भी हत्या की जा रही है, यह पूरा अराजक स्थिति बिहार में हो गई है, बिहार की अराजक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री दोषी है। मुख्यमंत्री जिस तरह से कहे थे कि अपराध नहीं है, उस समय उनके चेहरे को देखिए लगता है कि हंस रहे हैं, इससे मुख्यमंत्री को परहेज करना चाहिए।
वहीं लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बयान देते हुए जनार्दन सिंह ने कहा यह तो कानून की बात है, न्यायालय अपना काम कर रही है और उसको जो न्याय उचित लगेगा उस पर कार्यवाही करने का काम करेगी लेकिन यह लोग ऐसे बौराय हुए हैं कि न्यायालय भी उनके खिलाफ काम करता है तो कहते हैं मोदी जी करा दिया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ