आरा में ताजिया जुलूस के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में महिला समेत 2 घायल

58 0

बिहार के आरा में चेहल्लुम के ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया। वहीं, पुलिस जुलूस के दरमियान..

आराः बिहार के आरा में चेहल्लुम के ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया। वहीं, पुलिस जुलूस के दरमियान पत्थरबाजी की घटना में शामिल 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

महिला समेत दो घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के शीश महल चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार देर शाम चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस शीश महल चौक से गुजर रहा था। इसी बीच वहां एक मकान से कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थराव किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबकि इस दौरान काजीटोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद फैसल और एक मुस्लिम महिला के सर पर पत्थरबाजी में चला ईंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

PunjabKesari

2 लोगों को हिरासत में लिया गया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, भोजपुर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इसमें प्राथमिकी दर्ज कर अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस ने जिन दो लोगों को अपने हिरासत में लिया है वो प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस के समक्ष शराब के नशे में चेहल्लुम जुलूस पर पत्थरबाजी करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल अन्य शरारती तत्वों को भी चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

ICBN NEWS

Related Post

एम्बुलेंस विवाद: तेजस्वी यादव का तंज- डबल इंजन की सरकार में दवा नहीं दारू मिलेगी समय पर होगी डिलीवरी.

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है. पुलिस ने सांसद निधि से दिए गए…

मिशन विपक्षी एकताः 11 मई को मुंबई दौरे पर जाएंगे CM नीतीश, शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Posted by - मई 9, 2023 0
राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से…

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार की माता जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - मई 2, 2023 0
पटना, 02 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार की माता जी यशोदा पाण्डेय…

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक, पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp