विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को किया गया सम्मानित, भोज का भी हुआ आयोजन

65 0

आज विशेष सुरक्षा दल बिहार, पटना के प्रांगण में नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों के ‘सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में शामिल अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा श्री सुनील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा श्री मनोज कुमार, समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल श्री हरि मोहन शुक्ला ने नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में शामिल अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर कर उनका स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के रुप में प्रोन्नति दी है, जिसमें से विशेष सुरक्षा दल के 29 पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के रुप में पदोन्नती मिली है। इसके उपलक्ष्य में आज सम्मान समारोह सह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों ने बताया कि हमलोग यह सम्मान पाकर काफी खुश हैं। इससे हमलोगों का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा है। हम सभी अपनी जिम्मेवारियों को आगे भी निष्ठापूर्वक निभाते हुए बेहतर ढंग से काम करेंगे। इसके लिए अपने वरीय पदाधिकारियों को आश्वत करते हैं। आज सम्मान पाकर हमारा उत्साहवर्द्धन हुआ है, हमलोग अपने वरीय पदाधिकारियों एवं आगत अतिथियों के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं। सम्मान समारोह के पश्चात विशेष सुरक्षा दल, कार्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित किए गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा श्री सुनील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा श्री मनोज कुमार, समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल श्री हरि मोहन शुक्ला, मुख्यमंत्री के निजी सचिव श्री राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री मकसूद आलम सहित विशेष सुरक्षा दल के अन्य वरीय अधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने शहीद जुब्बा सहनी जी की प्रतिमा का किया अनावरण, नवनिर्मित पार्क का किया उद्घाटन

Posted by - मार्च 10, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर अवस्थित नवनिर्मित पार्क का फीता काटकर…

सागरिका चौधरी ने अन्डर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
पटना, 06 फरवरी 2022 जनता दल यूनाइटेड, प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने टीम इंडिया को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022…

बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Posted by - अगस्त 8, 2023 0
पटना, 08 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp