‘हम एक ही ठाकुर को जानते हैं जो वृंदावन में है’, बिहार में छिड़े ठाकुर विवाद पर बोले तेजप्रताप यादव

79 0

बिहार में मनोज झा के वक्तव्य के बाद लगातार सियासत जारी है। आज बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि आपके सांसद मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर जो वक्तव्य दिया है उसके बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि हम एक ही ठाकुर को जानते..

पटना: बिहार में मनोज झा के वक्तव्य के बाद लगातार सियासत जारी है। आज बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि आपके सांसद मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर जो वक्तव्य दिया है उसके बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि हम एक ही ठाकुर को जानते हैं जो ठाकुर वृंदावन में हैं। वह हमारे कृष्ण कन्हैया हैं।

‘भाजपा ऊल-जुलूल बयानबाजी करके देश में करना चाहती है राजनीति’
वहीं, तेजप्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और कहा कि भाजपा के लोग ऐसे लोग हैं, जो राष्ट्रीय जनता दल के बारे में जब तक कुछ नहीं कहते हैं, तब तक उनका पेट नहीं भरने वाला है तो भाजपा के लोग इस मुद्दे को लेकर कहीं न कहीं राजनीति कर रहे हैं, जो कि गलत है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को नाथूराम गोडसे से जोड़कर महात्मा गांधी का हत्यारा बताया और कहा कि वह पार्टी ही ऐसी है कि वह ऊल-जुलूल बयानबाजी करके पूरे देश में राजनीति करना चाहती है, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है।

‘मानव धर्म की सेवा करना हमारा कर्तव्य’
तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से पूरे देश का बुरा हाल है। इस बात पर भाजपा के लोग जवाब नहीं देते हैं और कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब कुछ समझ गई हैं और देश की जनता कभी भी इनकी बातों पर ध्यान देने वाली नहीं है, चाहे वह किसी भी तरह की जाति-पाति की राजनीति कर ले उससे कुछ होने वाला नहीं है। हमारी नजर में मानव एक धर्म है और मानव धर्म की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य हैं। इसीलिए सब मानव एक है, कहीं कोई जाति पार्टी नहीं हैं। इस बात को लोगों को समझना चाहिए।

Related Post

शराबबंदी पर हो रहा है सियासत, आरजेडी विधायक का बयान,नशा करते हैं सीएम नीतीश कुमार’

Posted by - नवम्बर 28, 2021 0
सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी के एक विधायक ने शराबबंदी कानून को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बिहार में शराबबंदी…

इको टूरिज़्म केंद्र बनने के लिए बिहार प्रतिबद्ध, पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद.

Posted by - सितम्बर 24, 2021 0
ज्योत्सना सूरी ने कहा, नेशनल टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट इंडस्ट्री को नए आकार में ढाल सकती है। बिहार में असीमित साधन…

बिहार सरकार प्रखंड स्‍तर पर खोलेगी आवासीय स्‍कूल, केवल इन इलाकों को मिलेगा लाभ

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
पटना। बिहार में अब प्रखंड स्‍तर पर आवासीय स्‍कूल खोले जाएंगे। इसके लिए जमीन की उपलब्‍धता और विद्यालय के माडल…

बिहार के मंत्री का दावा- कहीं नहीं जा रहे नीतीश कुमार, मुख्‍यमंत्री का कार्यकाल करेंगे पूरा

Posted by - अप्रैल 1, 2022 0
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के राज्‍यसभा जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब नीतीश के मंत्री और जेडीयू के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp