लालू हटेंगे तो राबड़ी बनेंगी फिर तेजस्वी…’, रविशंकर प्रसाद ने परिवारवाद को लेकर विपक्षियों को जमकर सुनाया

71 0

पटना में बीजेपी के ‘भीष्म पितामह’ कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर जेपी नड्डा पहुंचे. बापू सभागार में मंच से बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी खूब बोले

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. पिछले 10 महीने में जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा है. जेपी नड्डा, बीजेपी के ‘भीष्म पितामह’ कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) भी खूब बोले. मंच से कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन खड़ा है. बीजेपी की ताकत बढ़ी है. यह ताकत कार्यकर्ताओं का सम्मान है उनकी विजय है. उन्होंने परिवारवाद को लेकर तंज भी कसा.

रविशंकार प्रसाद ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोग जाति की पॉलिटिक्स की बात करते हैं क्या इनके यहां उनकी जाति के आम आदमी की एंट्री भी है? लालू हटेंगे तो राबड़ी बनेंगी. राबड़ी हटेंगी तो तेजस्वी बनेंगे. आगे परिवार की लाइन है. यही स्थिति अखिलेश यादव की है. पश्चिम बंगाल के सीएम ममता को उनके भतीजा चेंज कर रहे हैं. गाड़ी भ्रष्टाचार और परिवारवाद सामाजिक न्याय मिल जाए.

‘विपक्षी पार्टियों का दोहरा चरित्र’

बीजेपी नेता ने कहा कि इनका दोहरा चरित्र देखिए. जब पहली बार एक योग्य दलित नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनते हैं तो उनका विरोध किया जाता है. द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं तो उनका विरोध किया. सनातन धर्म के अपमान पर कुछ नहीं बोलते बस अपने परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं. सनातन के साथ कोई समझौता नहीं होगा. इस देश की आत्मा सनातन है जो सबको चिंता करती है, जहां प्रभु राम सबरी को जूठे बेर खाते हैं, जहां वाल्मीकि रामायण लिखते हैं, जहां पर व्यास किसके पुत्र थे आप सभी जानते हैं. रविदास संत कौन थे कुल मिलाकर सनातन सबको जोड़ता है.

40 की 40 लोकसभा की सीटें जीतेंगे- रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कैलाशपति मिश्र की जयंती पर उन्हें नमन किया. कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बिहार में 40 की 40 लोकसभा सीट जीतेंगे और 2025 में बीजेपी का मुख्यमंत्री बिहार में बने यही हम संकल्प लें. वैसे आपको 2025 तक नहीं रुकना पड़ेगा 2024 जीत गए तो ये सरकार कब तक चलेगी आपको पता है, देखते रहिए.

Related Post

संतोष सुमन के इस्तीफे पर RJD ने कहा- पद से इस्तीफा देना झटका नहीं…कैबिनेट में नहीं रहने का फैसला उनका

Posted by - जून 13, 2023 0
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मांझी 2015 में महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ चुनाव लड़े, सब लोगों…

शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच विवाद पर बोले पीके- शिक्षा व्यवस्था को आने वाले दिनों में कहा जाएगा काला अध्याय

Posted by - जुलाई 8, 2023 0
बिहार में शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर (Dr. Chandrashekhar) और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के बीच…

राजद के शासनकाल में असुरक्षित थी महीलाएं, आज महिला सशक्तिकरण का मिशाल बना है बिहार- उमेश सिंह कुशवाहा

Posted by - अप्रैल 8, 2024 0
08 अप्रैल 2024 बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा…

इंडी गठबंधन के लोग किसान और दलित विरोधी” मिमिक्री विवाद पर बोले सम्राट चौधरी

Posted by - दिसम्बर 21, 2023 0
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp