जे.पी. के सम्पूर्ण क्रांति को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं भगीरथ प्रयास— विजय कुमार सिन्हा,

102 0

जे.पी. के तथाकथित शिष्य कर रहे हैं बिहार को शर्मशार,

कांग्रेस के साथ जाने वाले नेता करें जे.पी. पेंशन का त्याग,

भाजपा की सरकार बनने पर ऐसे लोगों का पेंशन किया जाएगा बंद।

पटना, 11 अक्टूबर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जे.पी. के सम्पूर्ण क्रांति को साकार करने लिये अथक परिश्रम कर रहे हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि जे.पी. के सम्पूर्ण क्रांति में शामिल 7 क्रांतियाँ क्रमशः राजनैतिक, आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक,बौद्धिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक क्रांति को भारत भूमि पर स्थापित करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी भाजपा लगी हुई है। हम इसमें सफल भी हुये हैं जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अनुभव किया जा सकता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि जे.पी. आंदोलन से बिहार के कई नेता निकले जिसमें श्रीमान लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी शामिल हैं। लेकिन इन्होने जे.पी. के विचारों ,आदर्शों और सिद्धांतों की तिलांजलि देकर भ्रष्ट कांग्रेस के साथ गलबहियाँ कर लिया है। देश की जनता जानती है कि जे.पी. ने कांग्रेस की तानाशाही, भ्रष्टाचार, अत्याचार और वंशवाद के ख़िलाफ़ 1974 में बिहार से आंदोलन की शुरुआत की और 1977 में पूरे देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंका। लेकिन आज लालू जी और नीतीश जी उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गये। पूरा बिहार शर्मशार हो रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि जे.पी. आंदोलन से उपजे समाजवादी नेतागण बिहार में जे.पी. सेनानी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। कांग्रेस के विरोध में यह पूरा आंदोलन जन्मा और पनपा था। लेकिन अब जो नेता कांग्रेस के गोद में बैठ गए हैं उन्हें जे.पी. सेनानी पेंशन लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इन महानुभावों से जे.पी. सेनानी पेंशन का त्याग करने की अपील मेरे द्वारा विधानसभा सत्र में वक्तव्य में की गयी थी। यदि ये स्वयं जे.पी. सेनानी पेंशन का त्याग नहीं करेंगे तो भाजपा की सरकार बनने पर इनका पेंशन बंद कर दिया जाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता अब सुशासन की चादर ओढ़कर दुशासन का कर्म कर रहे इन सिद्धांतविहीन तथाकथित जे.पी. के शिष्यों को पहचान चुकी है। अगले चुनाव में जनता इनको सबक सिखायेगी।

Related Post

शिक्षक नियुक्ति इवेंट के नाम पर अपना चेहरा चमकाने का काम कर रही है महागठबंधन की सरकार – अरविन्द सिंह

Posted by - नवम्बर 1, 2023 0
पटना, 1 नवम्बर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है की बिहार में जहां…

मुख्यमंत्री ने अपनी माताश्री स्व० परमेश्वरी देवी की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
पटना, 01 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी माताश्री स्व० परमेश्वरी देवी जी की पुण्य तिथि के…

जदयू की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार हेतु पार्टी के थीम सान्ग का लोकार्पण एवं एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Posted by - अप्रैल 2, 2024 0
02 अप्रैल 2024 मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में 18वीं लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार हेतु पार्टी के…

छठ पूजा के दूसरे दिन होता है खरना, प्रसाद ग्रहण कर व्रती रखेंगे 36 घंटे का निर्जला व्रत

Posted by - अक्टूबर 29, 2022 0
प्रसाद ग्रहण के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। निर्जला उपवास रखकर रविवार की शाम…

CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में पलीता लगाने वाले कर्मियों के वेतन पर रोक, BDO से मांगा गया स्पष्टीकरण

Posted by - मार्च 27, 2022 0
अधिकारी की मानें तो लगातार चौथी बार बैठक करने और सख्त निर्देश देने के बाद भी कर्मियों का परफॉर्मेंस नगण्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp