आखिर क्या है घटना के पीछे की वजह? रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

72 0

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।’ उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए..

बक्सर: रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

कई रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।” उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकता पटरियों को खाली कराने की है। वह मार्ग बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए रघुनाथपुर में हैं। प्रकाश ने बताया, ‘‘मृतकों की संख्या चार है और 40 यात्री घायल हुए हैं। उचित जांच के बाद ही डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता पटरी को खाली कराना है। जब तक सामान्य यातायात बहाल नहीं हो जाता, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।”

गंभीर रूप से घायल यात्री पटना रेफर
इससे पहले रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा था कि दुर्घटना में कम से कम 70 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ईसीआर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पांच घायलों की हालत गंभीर है वहीं 25 को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि असम में गुवाहाटी के समीप कामाख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को गुरुवार तड़के एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे। पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, और कुछ पलट भी गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को पटना के एम्स ले जाया गया है।

Related Post

कल पटना आएंगे RJD अध्यक्ष लालू यादव तो 16 साल बाद जेल से रिहा हुए आनंद मोहन की, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Posted by - अप्रैल 27, 2023 0
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव कल यानि शुक्रवार को पटना आ रहे हैं। लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट…

पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के निधन पर सुनील कुमार सिन्हा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 22, 2022 0
दिनांक 22.05.2022 राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा पूर्व विधायक  रामदेव वर्मा के निधन पर गहरी शोक…

समाजसेवी बुद्धदेव सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 11, 2023 0
पटना, 10 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के हरनौत के बबन बिगहा, समनौआ निवासी समाजसेवी…

बिहार में छह फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, पहले की तरह ही लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp