World Cup में भारत से मिली पाकिस्तान को 8वीं हार आग-बबूला हुए कप्तान बाबर आजम!

108 0

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत के खिलाफ 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट की करारी हार मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत के खिलाफ 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट की करारी हार मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए. भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया.

आग-बबूला हुए कप्तान बाबर आजम

वनडे वर्ल्ड कप में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी कुछ अच्छी साझेदारी हुई. हमने सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक से विकेटों के पतन के कारण हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सकें.’ बाबर आजम 50 रन के साथ पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर रहे. बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम की पारी ढह गई.

सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘हमने जिस तरह से शुरुआत की थी, हमारा लक्ष्य 280-290 था, लेकिन लगातार विकेट गिरना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. हम नई गेंद के साथ भी अच्छा नहीं कर सके. रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बेहतरीन पारी थी. हमने विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’

भारत की 8-0 से वर्ल्ड कप में जीत का रिकॉर्ड

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8-0 से सर्जिकल स्ट्राइक की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली.

Related Post

बिहार क्लाइंबिंग टीम ने लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Posted by - अप्रैल 30, 2023 0
बिहार क्लाइंबिंग टीम ने स्पोर्ट क्लाइंबिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आयोजित लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप…

ईडन गार्डन में विराट का विराट रूप देखने को मिला,साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर गरजे रोहित

Posted by - नवम्बर 5, 2023 0
भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर साउथ अफ्रीका को वनडे विश्व कप के मुकाबले में 243…

6 अगस्त से 11 अगस्त तक पटना में हो रहा है 22वीं ‘जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप 2023’का आयोजन- बिहार के लिए गर्व की बात

Posted by - अगस्त 5, 2023 0
श्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,7 अगस्त को संध्या 4 बजे करेंगे प्रतियोगिता का विधिवत…

चौथे पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जमुई ,बिहार के शैलेश कुमार का वापस लौटने पर पटना में हुआ भव्य स्वागत

Posted by - नवम्बर 7, 2023 0
चौथे पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जमुई ,बिहार के शैलेश कुमार का वापस लौटने पर पटना में हुआ…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp