द. अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा न्यूजीलैंड को,बड़े स्कोर के आगे निकला कीवियों का दमद. अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा न्यूजीलैंड को. 

88 0

साउथ अफ्रीका ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को रौंद दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

साउथ अफ्रीका ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंद दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 358 रनों का टारगेट रखा. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 116 गेंदों में 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली. क्विंटन डि कॉक ने इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए. 358 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 167 रन पर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका ने ये मैच जीत लिया. 

बड़े स्कोर के आगे निकला कीवियों का दम

न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. ओपनर विल यंग ने 33  रन बनाए. विल यंग के अलावा डेरेल मिचेल ने 24 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की तरफ से स्पिनर केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मार्को यानसेन ने 3 विकेट और गेराल्ड कोएट्जी ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा कैगिसो रबाडा को 1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की टीम 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हैं. भारतीय टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. नेट रनरेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया से आगे निकल गई.   

अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का टारगेट

क्विंटन डि कॉक और रासी वान डर डुसैन ने धमाकेदार शतक जमाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया. क्विंटन डि कॉक ने 116 गेंदों पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए. रासी वान डर डुसैन ने 118 गेंदों पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली. 

अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 77 रन देकर दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और फिर कसी गेंदबाजी की. आलम यह था कि डि कॉक जैसा आक्रामक बल्लेबाज पहले 15 ओवर में केवल एक बाउंड्री लगा पाया था. दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में एक विकेट पर 43 रन बनाए. इसमें कप्तान टेम्बा बावूमा का योगदान 24 रन था. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में कैच देने से पहले अपने चारों चौके और एक छक्का मेट हेनरी पर लगाया.

Related Post

बिहार के बॉबी कुमार वर्ल्ड सेपक टाकरा चैम्पियनशिप में देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Posted by - जून 27, 2023 0
बैंकॉक, थाईलैंड में 8 से 16 जुलाई 2023 तक होगा 36 वां किंग्स कप वर्ल्ड सेपक टाकरा चैम्पियनशिप पटना 27…

मुंबई ने चेन्नई को दिया 158 रन का टारगेट:रहाणे ने अरशद खान के एक ओवर में बनाए 23 रन,

Posted by - अप्रैल 8, 2023 0
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-15 के 12वें मुकाबले में चेन्नई को 158 रन का टारगेट दिया है। जवाब में…

बिहार क्लाइंबिंग टीम ने लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Posted by - अप्रैल 30, 2023 0
बिहार क्लाइंबिंग टीम ने स्पोर्ट क्लाइंबिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आयोजित लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp