सदन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों को मज़बूती से रखे, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में बोले सभी नेता गण-विजय कुमार सिन्हा,

67 0

जातिगत सर्वे का भाजपा करती है समर्थन,

शोक प्रस्ताव के समय सत्ता पक्ष की शर्मनाक मांग ने किया सदन को शर्मशार,

पूर्व निर्धारित एजेन्डा में कार्यमंत्रणा द्वारा हेरफेर विधायिका का अपमान,

जातीय सर्वे में पड़ी आपत्ति का निपटारा करे सरकार,

पंचायत बार गणना को सार्वजनिक करे सरकार,

पटना, 6 नवम्बर 2023

भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास 1,पोलो रोड पर शाम में विधानमंडल दल की बैठक हुई।बैठक में भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री हरि सहनी, राज्य सभा सदस्य श्री सुशील मोदी,पूर्ब भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।वैठक में कई सदस्यों ने अपनी बात रखी।

वैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि जनहित के मामलों को सदन में प्रमुखता से उठाई जाय।

श्री नित्यानंद राय औऱ श्री सुशील मोदी ने भी माननीय सदस्यों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए सदस्यों को सदन में मजबूती से अपनी बात रखने की बात की।विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री हरि सहनी ने सदस्यों से दल की नीतियों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान बेतुकी मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि इससे पूरा सदन शर्मशार हुआ है। मृतकों के साथ हमारी संवेदना हैं, परन्तु आतंकियों का सदन में महिमामंडन बर्दाशत नहीं कर सकते।

श्री सिन्हा ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विमर्शित विषयों पर अपनी असहमति जताते हुये कहा कि पूर्व निर्धारित एजेन्डा में हेरफेर करना विधायिका का अपमान है। जातीय सर्वे जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार गंभीर नहीं है और इसी कारण रिपोर्ट का अध्ययन करने का समय नहीं देना चाहती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा जातीय सर्वे का समर्थन करती है और इसलिये हमने पहले आपत्तियों का निराकरण, पंचायतवार डाटा और इस आधार पर तैयार विकास कार्यक्रम को सार्वजनिक करने की मांग की है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बड़े भाई छोटे भाई 33 वर्षो से शासन कर रहे है। लेकिन गरीबों का भला नहीं किये। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिये भारत सरकार का खजाना खोल दिया है। कोविड के समय से देश के 80 करोड़ गरीबों को दिये जा रहे मुफ्त अनाज को 5 साल के लिये फिर बढ़ा दिया गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार अपनी नीयत ठीक करे ताकि बिहार के गरीबों को उसका लाभ मिल सकें।

Related Post

पूर्व विधायक के निधन पर शोक

Posted by - मार्च 6, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने पूर्व विधायक रामायण मांझी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अपनी…

ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने में जुटी बिहार सरकार, जानें क्या है नया गाइडलाइन

Posted by - दिसम्बर 16, 2021 0
पटना. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और ओमिक्रॉन वेरिएंट  को लेकर बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस…

सारा आकाश फाउंडेशन के प्रांगण में आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के वीरों को समर्पित एक रंगारंग कार्यक्रम किया गया.

Posted by - अगस्त 15, 2022 0
सारा आकाश फाउंडेशन के प्रांगण में आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के वीरों को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp