नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से अविलंब इस्तीफा देकर किसी दलित या अतिपिछड़ा समाज से मुख्यमंत्री बनाना चाहिये- पशुपति पारस

78 0

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राज्य कार्यालय में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में मिलन समारोह एवं संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर पशुपति पारस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीडिया के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया गया बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

पारस ने कहा कि देश में आजतक विधानसभा के अन्दर किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह की शर्मनाक बयान नहीं दिया, नीतीश कुमार के बयान से पूरे देश के महिलाएं काफी आहत हुई हैं, नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान ने पूरे देश के माताओं और बहनों के सम्मान को ठेस पहुँचाया है पारस ने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग उनका साथ नही दे रहा है और लगातार वह सार्वजनिक मंच से अनाप-शनाप भाषा और शब्दों का प्रयोग करते आ रहे हैं पारस ने नीतीश कुमार से निवेदन किया कि जिस तरह का अशोभनीय बयान उन्होनें विधानमंडल के दोनों सदनों मे दिया भविष्य में उनके द्वारा इससे भी बड़ी घटना और बयानबाजी का पूर्णावृति न हो इसको ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार अविलंब मुख्यमंत्री पद का त्याग कर देना चाहिये और अपने ही दल के दलित एवं अति पिछड़ा समाज के नेता विधायक को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी दे देनी चाहिये।

पारस ने आगे कहा कि बिहार में आरक्षण का दायरा जो बढ़ाया गया है मेरी पार्टी उसका पूरी तरह से समर्थन करती है लेकिन राज्य सरकार के द्वारा बिहार में जो जातीय सर्वे कराया गया वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है इस जातीय सर्वे को मैं पूरी तरह से नकारता हूँ उन्होनें पूरे दावे से इस बात को कहा कि मेरे घर खगड़िया जिला के शहरबन्नी में कोई भी सरकारी कर्मचारी जातीय सर्वे करने नहीं गया। जातीय सर्वे पुनः राज्य सरकार ईमानदारीपूर्वक कराये महागठबंधन की सरकार ने जातीय सर्वे में भी बड़ा घोटाला किया है इस बात को पूरे बिहार की जनता जान रही है। पत्रकारों के द्वारा प्रशांत किशोर पर सवाल पूछे जाने पर पारस ने कहा कि अभी तो प्रशांत किशोर का रास्ता अलग है और हमार अलग है अगर प्रशांत किशोर एनडीए में आते हैं तो हमारी पार्टी उसका स्वागत करेगी उन्होनें कहा कि अभी देश के पाँच राज्यों में विधानसभा का चुनाव है और पांचों राज्य में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा को सर्मथन दिया है और उस पांचों राज्यों में हमारे सभी स्थानीय नेता और पदाधिकारी भाजपा के समर्थन में प्रचार में लगे हुए हैं पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है,

पांचों राज्यों की रिजल्ट आने के बाद बिहार में भी एनडीए घटक दल के सभी साथी साथ में बैठेगें और हमलोगों का एक ही लक्ष्य है कि बिहार में चालीसों की चालीस सीट एनडीए गठबंधन जीते और पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का बागडोर संभालें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह के अवसर पर जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रहर्षि अनिल कुमार ने अपनी पार्टी के कई जिलाध्यक्षों प्रदेश पदाधिकारियों और सैकड़ों समर्थकों के साथ पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी में रालोजपा के विचारधारा एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व मंे आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए और पारस ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया। पशुपति पारस ने ब्रहर्षि अनिल कुमार को पार्टी में शामिल कराते हुए उनकों राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी मनोनीत किया।

आज के मिलन समारोह एवं संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश रणजीत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देव कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह, दशरथ पासवान, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार, बिजूल सिंह, राधाकान्त पासवान, सौलत राही, देवेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य नेता मौजूद थे।  

Related Post

सभी सनातनियों की वर्षों पुरानी मनोकामना पुरी हुई: अश्विनी चौबे

Posted by - दिसम्बर 13, 2021 0
पूज्य संतों के आशीर्वाद व मोदी के प्रयास से काशी–विश्वनाथ मंदिर के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण हुआ पटना:केंद्रीय वन, पर्यावरण…

वित्त मंत्री,भारत सरकार की अध्यक्षता में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक आज दिल्ली में संपन्न हुआ।

Posted by - नवम्बर 25, 2022 0
माननीया वित्त मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश के वित्त मंत्रियों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24…

CM नीतीश ने दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी को दीं श्रद्धांजलि , बोले- हम सब अटल जी के काफी करीब रहे

Posted by - अगस्त 16, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp