हाजीपुर की जनता ने हमारे परिवार को दिया विश्व स्तर पर सम्मान- पशुपति पारस

107 0

बिहार सरकार जमीन दे तो हाजीपुर में बनेगा केंद्रीय स्तर का विश्वविद्यालय- पशुपति पारस
लोक जनशक्ति पार्टी का 24 वं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया उदघाटन

पटना। आज दिनांक 28 नवम्बर 2023 को राष्टीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में लोजपा का स्थापना दिवस धूम-धाम एवं भव्य तरीके से मनाय गया। स्थापना दिवस समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हाजीपुर की जनता ने हमारे परिवार को विश्वस्तर पर सम्मान दिया है और हमारे बड़े भाई आदरणीय रामविलास पासवान जी ने हमें अपना उत्तराधिकार सौंपते हुए हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का आदेश दिया था। मेरे बड़े भाई रामविलास पासवान ने जीते जी मुझपर ही यह विश्वास जताया कि हाजीपुर का सेवा जिस तरह से उन्होनें किया था और हाजीपुर को वो अपनी मां का दर्जा देते थे इसलिए उन्होनें मुझको ही हाजीपुर का उत्तराधिकारी मुझे बनाया। मैं जबतक जीवित हूँ रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर की जनता का सेवा करता रहूगाँ।

उन्होनें कहा कि रामविलास पासवान जिस विभाग के मंत्री रहे उस विभाग से हाजीपुर की जनता के लिए कुछ न कुछ उपहार दिया था उन्होनें हाजीपुर में रेलवे का जोनल आॅफिस सहित कई तरह की सड़क, पुल दूरसंचार सहित कई तरह की जनसुविधाएं दी। हमनें भी हाजीपुर में युवाओं को लिए अपने विभाग खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग से टेªनिंग सेन्टर खुलवाया साथ ही यहां के बड़ी संख्या में गरीब लाचार लोगों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत मदद किया। उन्होनें कहा कि अगर बिहार सरकार जमीन दे तो वे अपने विभाग से हाजीपुर में केन्द्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनायेगें। उन्होनें कहा कि उनके बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी ने देश में दलितों के लिए बहुत तरह का काम किया साथ ही वे स्वर्ण आरक्षण के बड़े पक्षधर रहे थे

जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफल करते हुए गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ भारतवासी को मुफ्त में खाद्यान एवं गरीब स्वर्ण के लिए सरकारी सेवाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकण में दस प्रतिशत आरक्षण देकर पूरा किया। श्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि दलितों के मसीहा स्व0 रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करें और हाजीपुर स्टेशन का नाम स्व0 रामविलास पासवान के नाम का हो।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जब कभी भी लोकसभा चुनाव होगा तो देश में दो तिहाई बहुमत से फिर से नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनेगी। देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो स्वयं गरीब परिवार के लिए काम किया इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बड़े भाई रामविलास पासवान के मंत्रालय से देश भर में वन नेशन वन राशन का शुभारंभ जिसका लाभ देश के 80 करोड़ जनता को मिल रहा। स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज पासवान ने कहा कि 1983 में बड़े पापा रामविलास पासवान जी की नेतृत्व में दलितों के उत्थान के लिए दलित सेना का गठन हुआ था जो 28 नवम्बर 2000 ई0 को लोक जनशक्ति पार्टी का रूप लिया। उन्होनें कहा यह पार्टी दलित उत्थान के लिए बनी थी आज कुछ समय बाद जो दलित विरोधी थे वे अलग हो गये मगर इस स्थापना दिवस समारोह में वे सभी लोग मौजूद हैं जो पार्टी के गठन के समय से साथ हैं। ये लोग 24 साल से इस पार्टी को अपनी खून पसीने से सींच रहे हैं। प्रिंस राज ने कहा कि जिस पिता ने पैदा किया हमें पाला पोशा उस पिता(मंझले पापा) को न कभी अपमानित होने देगें ना ही उनका साथ कभी छोड़ेगें।

उन्होनें कहा कि हमारे अंदर बिहार का खून है और एक पासवान का खून है मंझले पापा ही बड़े पापा और मेरे पापा का हमेशा साथ दिये और बिहार की जनता को समय≤ पर उचित सम्मान दिया इसलिए हाजीपुर की जनता से उनकी अपील है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मंझले पापा पशुपति कुमार पारस को रिर्काड बहुमत से जिताकर फिर से हाजीपुर का नाम विश्व स्तर पर रौशन करें। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि स्व0 रामविलास पासवान जी ने जीते जी हाजीपुर को पारस जी के हवाले किया और पारस जी हाजीपुर की सेवा उसी तरह कर रहे हैं। रालोजपा को मजबूत करने की जिम्मेवारी आपकी है और 24 वें स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि 2024 में पारस जी को  फिर से जीताना है। इस मौके पर खगड़िया सांसद चैधरी महबूब अली कैसर ने कहा केन्द्रीय मंत्री के रूप में काम करते हुए भी पशुपति कुमार पारस उदार हृदय से हाजीपुर की जनता की सेवा करते रहे। उन्होनें वादा किया कि वे पारस जी के साथ रहकर रालोजपा में रहेगें। इस स्थापना दिवस समारोह में नवादा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि पशुपति पारस ने हर समाज के लोगों को अधिकार दिया। इस मौके पर विधान पार्षद भूषण कुमार नेे कहा कि स्थापना दिवस हाजीपुर में होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इसके लिए हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस जी के आभारी हैं उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिला तो रामविलास पासवान जी के तरह ही पशुपति कुमार पारस हाजीपुर की जनता की सेवा में तत्पर रहे और यहां के विकास में अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पिं्रस राज ने किया जबकि संचालन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने किया। स्थापना मौके पर आयोजित जनसभा को पूर्व विधायक अनिल चैधरी, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, सुधांशु द्विवेदी, संजय सर्राफ, एल्विस जोसेफ, विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह, नूतन सिंह, प्रदीप यादव, आकाश यादव, जिया लाल, के.एल रजौरा, सलाउद्यीन खान, महताब आलम, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र यादव, ललन चन्द्रवंशी, स्मिता शर्मा, पारसनाथ गुप्ता, रणजीत कुमार, ई0 राजू कुमार, डाॅ सुमन, प्रवेज खान, तमिलनाडू प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार, अंाध्र प्रदेश अध्यक्ष जाॅन वेसली, असम प्रदेश अध्यक्ष सोनामोनी दास, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रवि गरूड़, मेघालय प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, महबूब, चंदन गाँधी विक्रम चैधरी, जयप्रकाश गुप्ता, शिवनाथ पासवान, छोटे पासवान, बबलू पासवान, रविन्द्र पासवान, संजय सिंह, राकेश सिंह, ब्रहमदेव राय, प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनीष आनन्द, प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार सहित पार्टी एवं दलित सेना के कई नेताओं ने सम्बोधित किया।  

Related Post

सारण जिला के मांझी में सरयू नदी में हुये नाव हादसे पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश पटना, 02 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री…

मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में 114.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होनेवाले गंगा नदी के बायें तट पर सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया कार्यारंभ

Posted by - मई 30, 2023 0
पटना, 30 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में 114.97 करोड़ रुपये की…

कई राज्यों के शिक्षाविदों ने वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी में लिया भाग

Posted by - मार्च 31, 2022 0
बदलते जरूरतों को नई शिक्षा नीति का हिस्सा बनाया जाना चाहिए: हबीबुर रहमान मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय…

देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Posted by - दिसम्बर 22, 2023 0
देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आर०टी०पी०सी०आर० जांच की संख्या और बढ़ायें। कोविड के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp