बिहार इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (बीटो) के होने वाले आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान सिंगापुर पहुंचे जहां प्रवासी बिहारियों द्वारा हवाई अड्डे पर पारंपरिक रीतिरिवाज के तहत भव्य स्वागत की गई। श्री चिराग तीन दिवसीय सिंगापुर की यात्रा पर कई देशों के बिहारी प्रवासियों द्वारा स्थापित बिहार इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (बीटों) के कार्यक्रम में भाग लेंगे और बीटो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बीटो के पहले कार्यक्रम में श्री चिराग शामिल हुयें थे। बीटो के कार्यक्रम की श्रृंखला में सिंगापुर में यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो कई मायने में महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम के तहत श्री चिराग सिंगापुर में रह रहे बिहार के प्रवासी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रवासी उधमियों से मिलेंगे और बिहार में औद्योगिकरण के क्षेत्र में विकास और उद्यमिता की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
]श्री मिश्रा ने बताया कि पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को अमलीजामा पहनाने को लेकर श्री चिराग बिहार समेत देश के कोने-कोने और उसके बाहर अन्य देशों में भी बीटों के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय सशक्त संगठन के माध्यम से बिहार के सामेकित और समावेशी विकास की संरचना के निर्माण में मजबूती से आगे बढ़ रहे है। जिस पर आगे श्री चिराग के नेतृत्व में बिहार की चहुंमुखी विकास संभव होगा। श्री चिराग मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की वजह से हर क्षेत्र में पिछड़ा और बिमारू राज्य के रूप में स्थापित बिहार को अन्य प्रदेशों की तरह विकसित और समृद्ध बिहार बनाने को लेकर कृत संकल्पित है।
हाल ही की टिप्पणियाँ