तेजस्वी और चिराग आये साथ, LJP अध्यक्ष बोले.. लालू परिवार से हमारा पुराना रिश्ता

50 0

PATNA : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. चिराग पासवान आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को दिया है.

10 सर्कुलर आवाज में मुलाकात के बाद तेजस्वी और चिराग दोनों एक साथ बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए. चिराग पासवान ने कहा कि उनके परिवार का लालू यादव के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. मेरे पिता रामविलास पासवान लालू यादव के अच्छे मित्र थे. दोनों के बीच रिश्ता इतना करीबी रहा. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई पारिवारिक आयोजन रामविलास जी भी करते तो लालू यादव और उनका परिवार जरूर शामिल होता. मैं इसी पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव से मिलने आया हूं.

चिराग से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान जी हम लोगों के अभिभावक रहे हैं. चिराग भाई हमसे मिलने आए यह बेहद खुशी की बात है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम रामविलास पासवान जी के घर के लोग हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2010 में वह राजनीति में जब एंट्री ले रहे थे. उस वक्त रामविलास पासवान जी के साथ काम करने का मौका मिला. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की सेहत में पहले से सुधार हुआ है और अगर उनकी तबीयत ठीक रही तो रामविलास पासवान जी के बरसी में वह भी पटना आएंगे. तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया है कि लालू यादव ने उन्हें और चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बताया था. तो तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जब लालू जी ने सब कुछ कही दिया तो उनके कहने के लिए कुछ भी नहीं बचता. हालांकि चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कोई राजनीतिक मायने निकालने से परहेज करने को कहा. चिराग पासवान ने कहा कि आगे की राजनीति के लिए जो उचित समय होगा. उस वक्त बात की जाएगी. लेकिन फिलहाल मैं अपने पिता के बरसी के कार्यक्रम में आमंत्रण देने यहां आया हूं.

Related Post

वैश्विक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता की तैयारी: बड़े नामों में चेन्नई के दिग्गज, यूएसए टुडे के संपादक

Posted by - सितम्बर 15, 2023 0
10 ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड में से पहला राउंड 17 सितंबर से शुरू होगा; प्रतिभागी www.crypticsingh.com पर पंजीकरण करा सकते हैं…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बिहार विकास मिशन की बैठक

Posted by - नवम्बर 15, 2022 0
विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करायें। स्वीकृत योजनाओं…

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व० किशोर कुमार मंडल जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
पटना, 12 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व० किशोर कुमार मंडल…

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की,

Posted by - अक्टूबर 28, 2022 0
मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश मुख्य बिन्दुः- सरकार किसानों की हरसंभव सहायता…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए जाने पर, सुनील कुमार सिन्हा ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Posted by - जुलाई 26, 2022 0
पटना,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिन्हा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp