प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा मुर्दों को भी घर आवंटित-विजय कुमार सिन्हा

122 0

अनियमित, अबास्तबिक जिओ-टैगिंग औऱ गलत खातों में भुगतान कर अधिकारियों ने हड़पी राशि,

ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के अपने पत्र के द्वारा सभी डी डी सी को दी गई है यह जानकारी,

महलेखाकार,बिहार के कार्य निष्पादन ऑडिट में हुआ खुलासा।

पटना 10 दिसम्बर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G)में बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा किये गए घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण औऱ राज्य के गरीबों के साथ अन्याय है।

श्री सिन्हा ने कहा कि इस योजना के तहत अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार कर मुर्दों के नाम पर भी घर आबंटित कर दिया गया है।मृत व्यक्तियों को लाभ, अपात्र लोगों को योजना की राशि का भुगतान औऱ निर्मित ही नहीं हुए आवास की राशि भी दे दी गई।आवास स्थलों की अवास्तविक जियो टैगिंग(भू अबस्थिति) औऱ गलत खातों में किस्तों का भुगतान किया गया।

श्री सिन्हा ने कहा कि महलेखाकार,बिहार द्वारा अभी मात्र 10 जिलों की कार्य निष्पादन ऑडिट में ये घोटाले सामने आए हैं।शेष 28 जिलों का भी यही हाल होगा।ग्रामीण विकास विभाग ने खुद पत्र जारी कर सभी डी डी सी को यह जानकारी दी है।इससे पता चलता है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के द्वारा अपनी योजनाओं के अलाबे केंद्र सरकार की योजनाओं में भी लूट की जा रही है।यदि कार्य संपादन ऑडिट महलेखाकार द्वारा नहीं किया जाता तो इतनी बड़ी लूट सामने नहीं आती।

श्री सिन्हा ने कहा कि मनरेगा, किसान सम्मान निधि सहित अनेक योजनाओं में घोटाले किये गए हैं।हजारों लाभार्थियों ने आबेदन देकर शिकायत भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में तो बिना व्यापक वार्षिक कार्य योजना औऱ कोरम के वगैर ग्राम सभा की वैठकों में मंजूरी प्रदान की गई।

श्री सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मुखिया को इन सब घोटालों की परवाह नहीं है।प्रधानमंत्री वनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपनों में जी रहे हैं।राज्य की जनता इनको आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।

Related Post

क्या जेडीयू को कुढ़नी सीट लड़ने देगी आरजेडी ? नीतीश के मंत्री बिजेंद्र यादव बोले- बात चल रही है

Posted by - नवम्बर 10, 2022 0
कुढ़नी के राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द किए जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। सहनी पर…

उप मुख्यमंत्री डबल इंजन की सरकार को फेल बताकर सी. एम की कुर्सी हथियाने का कर रहे प्रयास- विजय सिन्हा

Posted by - जून 1, 2023 0
स्वास्थ्य मंत्री 18 वर्ष के नीतीश शासन को फेल बताया मुख्यमंत्री दें जवाब- विजय सिन्हा मुख्यमंत्री अपने उप मुख्यमंत्री को…

सूबे में दु्रतगति से हो रहा विकास नेता प्रतिपक्ष को नहीं आ रहा रासः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 4, 2021 0
राजद की स्थिति ‘खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे’ वाली पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp