पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का कल यानी शुक्रवार (5 जनवरी) को जन्मदिन है। ऐसे में सुशील मोदी के जन्मदिन से पहले पटना में अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगा कर उनको बधाई दी जा रही है, लेकिन एक पोस्टर ऐसा भी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पोस्टर में सुशील मोदी को बताया गया बिहार बीजेपी का संकटमोचक
दरअसल, पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगा कर सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई है। इस पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का संकट मोचक बताया गया है। पोस्टर पर हनुमान जी और सुशील मोदी की बड़ी सी तस्वीर हैं। पोस्टर सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार की ओर से लगाया गया है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें उन्हें बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह बताया गया था।
गौरतलब हो कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से अलग हुए है तब से सुशील मोदी बिहार की पॉलिटिक्स में पूरी तरह सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं। आए दिन वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनकी पार्टी जदयू और आरजेडी पर निशाना साधते रहते हैं। जिसके कारण बीजेपी उन्हें बिहार में काफी अहम मानती है।
हाल ही की टिप्पणियाँ