ईडी टीम पर लगातार हो रहे हमले लोकतंत्रको दबाने का कुत्सित प्रयासः मंगल पांडेय

65 0

पटना। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी श्री मंगल पांडेय ने बंगाल में ईडी टीम पर लगातार हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसे सत्तापोषित गुंडों का कारनामा बताया है। श्री पांडेय ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला लोकतंत्र को दबाने का कुत्सित प्रयास है, लेकिन राज्य की जनता इसका जवाब आगामी लोस चुनाव में देगी। इस हमले के लिए न सिर्फ राज्य सरकार जिम्मेवार है, बल्कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने लोगों को गुंडागर्दी की खुली छूट दे रखी है।
श्री पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी तृणमूल सरकार राज्य में हिंसा और हमले कर अपने भ्रष्ट नेताओं की कारगुजारियों पर पर्दा डालने का काम कर रही है। यह सर्वविदित है कि भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री और नेता जेल की सलाखों में हैं। बावजूद टीएमसी सरकार अपने नेताओं को गिरफ्तारी और जांच से बचाने के लिए बंगाल का माहौल खराब करने में जुटी हुई है।

राज्य की विधि व्यवस्था का यह हाल है कि जो काम पुलिस-प्रशासन का करना चाहिए, वह काम राज्य के गवर्नर कर रहे हैं। यह अजब स्थिति है कि ईडी पर हमले के दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल को निर्देश देना पड़ रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि ईडी टीम पर हमला और पथराव पुलिस और राज्य सरकार के इशारे पर की जा रही है, ताकि ईडी टीम को टीमएसी नेताओं की भ्रष्टाचार की जांच और गिरफ्तार करने से रोका जा सके। राज्य में कानून व्यवस्था पहले से और बदतर होती जा रही है। पहले तो भाजपा और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाता था, लेकिन अब खुलेआम केंद्रीय जांच एजेंसी पर एक के बाद एक हमले किये जा रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। हिंसा के बूते राज्य में शासन करना तृणमूल कांग्रेस की परिपाटी बन गई है। अब तो तृणमूल कांग्रेस की सहयोगी कांग्रेस ने भी मान लिया है कि बंगाल में विधि-व्यवस्था चौपट है, इसलिए जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

Related Post

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय अद्वितीय ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी कदम- पशुपति पारस

Posted by - जनवरी 24, 2024 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवाद के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म…

कुर्सी एक, दावेदार अनेक’, PM पद को लेकर INDIA गठबंधन में घमासान

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
‘एक अनार सौ बीमार’ ये कहावत आजकल इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘इंडिया’ (INDIA) गठबंधन के दलों पर फिट बैठ…

मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी

Posted by - अप्रैल 10, 2024 0
पटना 10 अप्रैल 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों…

राजद कार्यालय पहुंची आंगनबाड़ी कर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर हों या आशा वर्कर पटना में बुलाकर लाठीचार्ज करवाना बन गया है नियम

Posted by - नवम्बर 10, 2023 0
पटना: बिहार की राजधानी पटना में RJD ऑफिस पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp