दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की बरसी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। RJD और BJP की तरफ से पासवान के लिए आदमकद की प्रतिमा और उनकी जयंती-पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की मांग की जा रही है। इधर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम विलास पासवान के लिए दो पेज का संदेश चिराग पासवान को भेजा है। अपने दो पेज के इस संदेश में नरेंद्र मोदी ने राम विलास पासवान को 39 पंक्तियों में श्रद्धांजलि दी है। वहीं बिहार के CM नीतीश कुमार ने महज एक लाइन में राम विलास की बरसी पर श्रद्धांजलि दी है। इससे पहले बिहार के करीब सभी बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर राम विलास पासवान को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
PM नरेंद्र मोदी के संदेश को पाकर चिराग पासवान बहुत खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आप यूं ही हम पर आशीर्वाद और स्नेह प्रदर्शित करते रहें। लेकिन, खबर लिखे जाने तक चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के श्रद्धांजलि संदेश पर कोई जवाब नहीं दिया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ