दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जघन्य अपराध, भाजपा पीड़ित परिवार की लडेगी लड़ाई : सम्राट

79 0

भाजपा ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, दोषियों को हो फांसी की सजा

24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अपराधी सड़क पर घूम रहे है, पुलिस के लिए शर्मनाक : सम्राट

टना, 11 जनवरी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दानापुर पहुंचे और उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिनकी दो बच्चियों को अगवा कर दुष्कर्म और बाद एक की हत्या कर दी गई। एक बच्ची अभी भी जीवन और मौत के बीच झूल रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि भाजपा उनकी न्याय की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक कि दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि अपराध क्षम्य नहीं हो सकता।

पुलिस थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर गरीब, दलित परिवार के साथ ऐसी जघन्य घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी शहर में घूम रहे हैं, यह पुलिस के लिए भी शर्म की बात है। अब तक अपराधियों की पहचान तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसे अपराधियों को इनकाउंटर कर देना चाहिए और उनके घरों को ध्वस्त करना होगा।

भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार ने साफ तौर पर कहा कि उसे पैसा, दौलत कुछ नहीं चाहिए, दोषियों को सजा मिले यही न्याय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को भाजपा स्वयं अपने खर्च पर लड़ेगी।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करे और 48 घंटे के अंदर अदालत में फांसी की सजा के लिए जाए, नहीं तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह फेल है। नीतीश की सरकार असफल है, नीतीश जी बीमार हैं और लालू जी मूकदर्शक बने हैं और बिहार में गुंडा राज चल रहा है।

श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस ने कारवाई नही की, कारवाई करने के लिए पैसे की मांग तक की गई। आज बिहार में शासन नाम की चीज नहीं रही। शराब, जमीन और बालू माफिया की सरकार चल रही है।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ घटना घटी उनके पिता नहीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सांसद रामकृपाल यादव जी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक से बातकर विशेष जांच दल गठित करवाई गई है।

उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जख्मी बच्ची का इलाज भी भाजपा अपने खर्च पर करवाएगी।
भाजपा नेता संजय खंडेलिया,उषा विद्यार्थि,योगेन्द्र पासवान, अनामिका पासवान भी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने की सात निश्चय – 2 के तहत ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना’ की समीक्षा,

Posted by - दिसम्बर 7, 2023 0
हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना’ को तेजी से पूर्ण करें ताकि किसानों को सिंचाई में सहूलियत हो।…

दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, हाजीपुर समेत 6 सीटों पर पेश की दावेदारी; क्या करेगी बीजेपी?

Posted by - मार्च 7, 2024 0
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस…

पीएम के नेतृत्व में रेल का हो रहा सर्वांगीण विकास : मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 6, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य की योजना पर देश के आदरणीय पीएम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp