भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध : सम्राट

92 0

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों के द्वार तक पहुंचाना : सम्राट

 पटना, 18 जनवरी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज यहां कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों के द्वार तक पहुंचाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि
भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है, यह मोदी की गारंटी वाली सरकार है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दीघा विधानसभा के कुर्जी के वार्ड 22 बी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस दौरान श्री चौधरी ने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के लाभार्थियों का प्रमाण पत्र सौंपा गया तथा उपस्थित लोगों के साथ मा. प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना पर प्रेरणादायी संबोधन को सुना तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया गया।

श्री चौधरी ने कहा कि 15 नवम्बर से शुरू ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दूसरे चरण की समाप्ति 25 जनवरी, 2024 होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद जिनके लिए योजनाएं हैं उन तक उसका लाभ पहुंचाना है।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी का परिणाम है कि देश के करीब 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013-14 से 2022-23 तक कुल 9 वर्षों में 24.82 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले। इसमें भी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक किसी सरकार ने शौचालय के विषय में सोचा नहीं था, जबकि आज 12 करोड़ शौचालय, 8 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला। पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में दीघा के विधायक संजीव चौरसिया सहित कई गणमान्य लोग के अलावा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।

Related Post

एएफएक्यूएस” द्वारा “बेस्ट इंटरएक्टिव कंटेंट” अवार्ड पाने वाली “ब्रांड रेडिएटर” बनी बिहार की पहली कंपनी।

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
दिनांक 06 दिसंबर 2023 को अलॉफ्ट, एयरोसिटी, दिल्ली में एएफएक्यूएस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में, ब्रांड रेडिएटर की एमडी और…

रोहतास ;प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम चरण में कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के 17 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

Posted by - फ़रवरी 16, 2023 0
,रोहतास ;गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय(डेहरी) के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के प्रथम बैच के 17 छात्र छात्राओं का…

कांग्रेस के साथ गठजोड़ बाले नेताओं का जे पी पेंशन बंद हो—विजय कुमार सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 16, 2023 0
*राजद एवम जदयू ने समाजवादियों को कियाशर्मसार, * कांग्रेस के साथ गठजोड़ एवं मिलकर सरकार चलाना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण, पटन,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp