राजद नेता तेजस्वी यादव से ED की पूछताछ जारी

74 0

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ जारी है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मंगलवार सुबह करीब 11.35 बजे ईडी कार्यालय परिसर में दाखिल हुए। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। इसी मामले में उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से ईडी के अधिकारियों ने नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। 

9 जनवरी को जारी किया गया था नया समन 
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था। इस मामले में राजद के दोनों नेताओं से पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार को पटना पहुंची थी। राजद ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का मंगलवार को आरोप लगाया। राजद सांसद मनोज झा ने मंगलवार को आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करती है जिनसे वे डरते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह स्पष्ट है कि दिल्ली के शासक अभी डरे हुए हैं और इसीलिए वे (विपक्षी दलों को) तोड़ने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।” झा ने दावा किया, ‘‘भाजपा का शीर्ष नेतृत्व विपक्ष से डरता है।”  

लोकसभा चुनाव से डरते हैं भाजपा नेता: राजद 
इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए राजद के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से डरते हैं। यह सर्वविदित तथ्य है कि तेजस्वी यादव उस समय नाबालिग थे, जब कथित नौकरी के बदले भूखंड घोटाला मामला प्रकाश में आया था। वे उन पर इसलिए आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वह लालू प्रसाद के बेटे हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार में पिछली महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा भारी संख्या में प्रदान की गई नौकरियों से भाजपा नेता डर गए हैं। 

Related Post

तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है, लालू के लड़के हैं, डिप्टी CM के बयान पर PK का तंज

Posted by - नवम्बर 3, 2023 0
मधुबनी: बीते दिनों गांधी मैदान में बीपीएसएसी शिक्षक नियुक्ति मामले में तेजस्वी यादव के बयान, यह चट-फट और झट वाली सरकार…

जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, कल होगी सुनवाई

Posted by - अप्रैल 5, 2023 0
आबकारी नीति घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार शाम को दिल्ली हाईकोर्ट…

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री ने हरजिंदर कौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Posted by - अगस्त 2, 2022 0
पटना, 02 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये…

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा- सम्राट

Posted by - फ़रवरी 19, 2024 0
सदन में विपक्ष के आरोपों का दिया जाएगा समुचित जवाब पटना, 19-02-2024 उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने…

धान खरीद में कमी के कारण राज्य के किसान परेशान, औने-पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 22, 2023 0
भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता के भंवर में फंस गए हैं राज्य के किसान, सरकार उदासीन। 52 दिन बीत जाने के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp