JMM का ऐलान,बाबूलाल मरांडी के दिमाग का इलाज करने वाले चिकित्सक को 11 लाख का इनाम दिया

81 0

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बीते मंगलवार को झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया। वहीं, इस पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि बाबूलाल के दिमाग का इलाज कराना पड़ेगा।

झामुमो ने ऐलान कर कहा कि हम बाबूलाल मरांडी के दिमाग का इलाज करने वाले चिकित्सक को 11 लाख का इनाम देंगे। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल कहां-कहां जाते हैं, वह बताते हैं क्या, ईडी निर्धारित समय से पहले सीएम से पूछताछ करने क्यों आई? महासचिव ने आरोप लगाया कि सीएम के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख बरामद करने का दावा किया जा रहा है, इसे बाबूलाल मरांडी ने प्लांट किया है। झामुमो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के लापता होने संबंधी पोस्टर जारी किए, इसके विरुद्ध पार्टी मुकदमा कर सकती है।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले करीब 40 घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं। चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान भी खतरे में है। बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि जो कोई भी बिना विलंब हमारे इस ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लायेगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपए का इनाम दिया जायेगा।

Related Post

दिल्ली शराब केसः AAP नेता संजय सिंह कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- मोबाइल जब्त तो कस्टडी की जरूरत क्यों?

Posted by - अक्टूबर 5, 2023 0
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गुरुवार को पेश किया।…

ईद की शुभकामनाएं, हम आपसी सौहार्द के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए काम करेंगें:- डॉक्टर संतोष कुमार सुमन

Posted by - अप्रैल 22, 2023 0
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार मैं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने युवा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp