प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सम्राट चौधरी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने पर दिया धन्यवाद

112 0

प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देकर पिछ़ड़ों-अतिपिछड़ों का मान बढ़ाया : सम्राट चौधरी

पटना, 5 फरवरी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर धन्यवाद कहा और इसके लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देकर पिछ़ड़ों-अतिपिछड़ों का मान बढ़ाया।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य के विकास से जुड़े अहम मुद्दों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। राष्ट्र की उन्नति को समर्पित उनकी विचारधारा एवं अखंड भारत के संकल्प ने मां भारती का जो गौरव बढ़ाया है, वह सदैव अक्षुण्ण रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार की जनता बहुत प्यार करती है और प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता को उतना ही स्नेह करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं और उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ देकर न केवल बिहार का मान बढ़ाया, बल्कि यहां के लोगों का भी प्रधानमंत्री ने सम्मान किया है। इससे बिहार समेत पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर महान स्वतंत्रता सेनानी रहे थे। वे अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी चुनाव नहीं हारे और दो-दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। वे हमेशा बिहार के विकास और गरीबों के उत्थान के बारे में ही सोचते रहते थे। कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने से बिहार के पिछड़ा-अतिपिछ़डा समाज के लोग खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने बिहार के पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज का मान बढ़ाने का काम किया है।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का यह पहला दिल्ली दौरा है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी दिल्ली गए हुए हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से भी मुलाकात की थी। उनसे भी बिहार के विकास को लेकर मंथन किया था।

Related Post

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 24, 2024 0
पटना, 24 जनवरी 2024 :- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जंयती के अवसर पर जदयू द्वारा वेटनरी…

तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त करें नीतीश – श्रवण

Posted by - जुलाई 4, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को…

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य का किया शुभारंभ

Posted by - अगस्त 18, 2022 0
पटना, 18 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मोईनुलहक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य…

महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम – सह – रात्रि भोज में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 21, 2021 0
पटना, 21 अक्टूबर 2021 :- बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के…

CM नीतीश के 2 ड्रीम प्रोजेक्ट्स को मिला केंद्र सरकार से सम्मान, जानिए इन दोनों योजनाओं के बारें में

Posted by - मार्च 5, 2023 0
केंद्र सरकार को बिहार की नीतीश सरकार की परियोजनाएं काफी पसंद आ रही है। बता दें कि नीतीश की दो…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp