बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है.
पुलिस ने सांसद निधि से दिए गए एम्बुलेंस को रोक कर तलाशी ली थी. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान एम्बुलेंस के स्ट्रेचर पर बिछे चादर के नीचे से छह बोरी देशी शराब पाई गई.
पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से दिए गए एम्बुलेंस में शराब मिलने के बाद सूबे में नया विवाद शुरू हो गया है. शराबबंदी वाले राज्य में एम्बुलेंस से शराब मिलने के बाद विपक्ष के नेता बिहार की एनडीए सरकार को घेर रहे हैं. पूरे मामले में बीजेपी सांसद ने सफाई देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है, लेकिन मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराब बरामदगी मामले में सरकार को घेरा है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ” बिहार में समय पर “दवा” मिले ना मिले लेकिन हर समय “दारू” जरूर मिल जाएगी. यह बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है. बीजेपी एमपी एम्बुलेंस में शराब की सप्लाई कराते हैं. मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करना क्योंकि उनका तकिया कलाम और कानून अपना काम कर रहा है.”
बिहार में समय पर “दवा” मिले ना मिले लेकिन हर समय “दारू” ज़रूर मिल जाएगी। यह बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है। बीजेपी MP एम्बुलेंस में शराब की सप्लाई कराते है। मुख्यमंत्री जी से सवाल नहीं करना क्योंकि उनका तकिया कलाम और कानून अपना काम कर रहा है।
हाल ही की टिप्पणियाँ