ए टू जेड परिवार के लिए लालू यादव ने बनाई आरजेडी- मनोज शर्मा

37 0

अभी भी लालू परिवार से पोलिटिकल लांचिंग जारी – मनोज शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने तेजस्वी यादव के परिवार वाले बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव थेथरलोजी कर रहे हैं।  उनकी बातों में अब हताशा और निराशा नजर आती है।

क्यों कि ये जानते है कि उनके और उनके परिवार के पास कोई ऐसी उपलब्धि नही जिसे डंके चोट पर जनता के सामने  बोल सकें। तेजस्वी यादव के पास ये उपलब्धि है कि उन्होंने बिना काम किये करोड़ो की संपति अर्जित की है, उनके पास ये उपलब्धि है कि बिना मेहनत किये राजनीति में इंट्री के साथ उपमुख्यमंत्री पद अर्जित की है, उनकी उपलब्धि है कि उनके पीछे सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की टीम इसलिए पीछे पड़ी है क्यों कि वो बताएं कि उन्होंने अकूत संपति कैसे अर्जित की है। 

ये पार्टी किसकी – लालू की ये झंडा किसका – लालू का ये लालटेन किसका- लालू का ये नेता किसका – लालू का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसके -लालू के नेता प्रतिपक्ष किसके – लालू के विप में प्रतिपक्ष के नेता किसके-लालू के तेजस्वी किसके – लालू के  तेज प्रताप किसके -लालू के  मीसा किसकी – लालू की राबड़ी देवी किसकी -लालू कीपरिवार किसका – लालू का श्री शर्मा ने कहा कि जब राजद में  सबकुछ लालू का ही तो तेजस्वी यादव जनता को मूर्ख क्यों बना रहे हैं।

तेजस्वी यादव को तो परिवार के 10 लोगों की ही बात करनी चाहिए। क्यों कि वो उससे ज्यादा की सोचते नही है। उन्हें शोभा भी नही देगा कि वो बिहार की या देश की 120 करोड़ जनता की चिंता कर रहे है। तेजस्वी यादव बस इसकी चिंता करें कि आगे अपने परिवार से किसे राजनीति में लाएंगे? इस रैली में दो बहनों का पोलिटिकल इंट्री हो चुका है। आगे वो बताएं कि किसे लांच करेंगे? 

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि माई-बाप की पार्टी को ए टू जेड की पार्टी कहने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि क्या राष्ट्रीय जनता दल में उनसे काबिल नेता कोई नही है, जिसे वो विपक्ष का नेता बना सके। तेजस्वी यादव ने ए टू जेड का नारा इस लिए दिया है कि उनके परिवार का ए टू जेड विकास हो, बाकी जनता भांड में जाये। जब से आरजेडी का निर्माण हुआ है तब लेकर अबतक लालू यादव को छोड़ कर दूसरा व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नही बना? लालू यादव तो पद के इतने लालची थे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए जनता दल को तोड़ कर नई पार्टी आरजेडी बना ली थी। 

 श्री मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद याद नही है कि उनके माता-पिता के राज में महीनों मंत्रिमंडल का विस्तार नही होता था। मलाईदार विभाग सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोगों के पास ही रहता था। एक एक विभाग में पांच पांच मंत्री रख कर विकास को बाधित किया जाता था क्यों कि फ़ाइल पर एक मंत्री के साइन नही होने से फ़ाइल महीनों विभाग में धूल फांकती थी। अभी भी लालू परिवार से पोलिटिकल लांचिंग जारी – मनोज शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने तेजस्वी यादव के परिवार वाले बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव थेथरलोजी कर रहे हैं। 

के

Related Post

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या को मिला दिव्य स्वरूप, सदियों का सपना हुआ साकार: पशुपति पारस

Posted by - दिसम्बर 30, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा…

मुख्यमंत्री  जनता दरबार से कर रहे ब्रांडिंग, भाजपा करेगी जन कल्याण संवाद :  विजय सिन्हा

Posted by - सितम्बर 20, 2022 0
पटना, 20 सितंबर ।  बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार…

ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2024: होजे ए बने विजेता, स्कूल श्रेणी में पटना के छात्रों का दबदबा मुंबई,

Posted by - मार्च 16, 2024 0
मुंबई 16 मार्च 2024 मुंबई ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2024 में पटना के छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ना केवल…

दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट 22 अप्रैल से होगा शुरू

Posted by - अप्रैल 17, 2023 0
पांच आयोजनों के लिए पंजीकरण आज से शुरू…प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी में शीर्ष तीन प्रतिभागियों के लिए नकद पुरस्कार…दो दिवसीय पटना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp