पटना, 06 मार्च। आज रैदास राजनीतिक चेतना फ्रंट एवं जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना के तत्वावधान में संत शिरोमणी गुरु रविदासजी की 647वां जयंती समारोह संस्थान के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रैदास राजनीतिक चेतना फ्रंट के माननीय श्री विद्यानंद विकल जी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन नवीश नवेन्दु जी ने किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिपुरा एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्या जी ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया। आज के कार्यक्रम में राजगीर के माननीय विधायक श्री कौशल किशोर जी, पूर्व विधायक मंजू कुमारी, पूर्व प्रत्याशी राजापाकड़ श्री महेन्द्र राम जी, प्रदेश प्रवक्ता जदयू श्री हिमराज राम, बलेन्द्र दास, पूर्व डीआईजी श्री मिट्टू राम, महेश दास, मनोज रविदास, विश्वजीत कुमार, महादलित आयोग के पूर्व सदस्य संजय राम, दीपक राज, अमरजीत कुमार, तुलसी राम, सुनीता अशोक, प्रो. सुनीता कुमारी, उमेश कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार राम, ई. अमृत राम आदि उपस्थित हुए।
आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने रविदास समाज की राजनीतिक भागीदारी, आने वाले चुनाव में मिले। आबादी के अनुरूप रैदास समाज को लोकसभा/राज्यसभा/बिहार विधान सभा/बिहार विधान परिषद में भागीदारी मिले। लोकसभा में मात्र एक सांसद है जबकि आबादी कुल 7 प्रतिशत है। 5 प्रमंडल क्रमशः दरभंगा, घोसी, पूर्णिया, भागलपुर एवं मुंगेर में एक भी रविदास विधायक नहीं है। उन्होंने बाबू जगजीवन राम और कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने ये भी कहा कि रामसुदंर दास की जयंती पर राजकीय समारोह घोषित करने की मांग की। अंत में उन्होंने कहा कि रविदास समाज एकजुट हो उन्होंने आह्वाहन किया।
हाल ही की टिप्पणियाँ