बह्मा जी के पुत्र “देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी” की जयंती के अवसर पर सभी कर्मयोगियों को शुभकामना एवम् बधाई, (अमित शाखेर)

196 0

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा एक ऐसे कुशल शिल्पकार हैं, जिनका तीनों लोक में कोई सानी नहीं है।

भगवान विश्वकर्मा ने मानव जाति ही नहीं, बल्कि देवी-देवताओं को भी कर्म की शिक्षा प्रदान की।

स्वर्ग लोक से लेकर द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी है।

देशभर में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जाती है।

इस दिन सभी कर्मयोगी हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं।

भगवान विश्वकर्मा जी को धातुओं का रचयिता कहा जाता है और साथ ही प्राचीन काल में जितनी राजधानियां थीं, प्राय: सभी भगवान विश्वकर्मा की ही बनाई हुई थीं।

यहां तक कि सतयुग का ‘स्वर्ग लोक’, त्रेता युग की ‘लंका’, द्वापर की ‘द्वारिका’ और कलयुग का ‘हस्तिनापुर’ आदि भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही रचित हैं।

स्वर्ग लोक से लेकर कलयुग तक भगवान विश्वकर्मा जी की रचना को देखा जा सकता है।

भगवान विश्वकर्मा जी के जन्म से संबंधित एक कथा कही जाती है कि:-

सृष्टि के प्रारंभ में सर्वप्रथम ‘नारायण’ अर्थात साक्षात भगवान विष्णु आविर्भूत हुए और उनकी नाभि-कमल से चर्तुमुख ब्रह्मा जी दिखाई दे रहे थे।

ब्रह्मा जी के पुत्र ‘धर्म’ तथा धर्म के पुत्र ‘वास्तुदेव’ हुए, कहा जाता है कि धर्म की ‘वस्तु’ नामक स्त्री (जो दक्ष की कन्याओं में एक थी) से उत्पन्न ‘वास्तु’ सातवें पुत्र थे, जो शिल्पशास्त्र के आदि प्रवर्तक थे।

उन्हीं वास्तुदेव की ‘अंगिरसी’ नामक पत्नी से विश्वकर्मा उत्पन्न हुए।

पिता की भांति विश्वकर्मा जी भी वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य बने।

भगवान विश्वकर्मा जी के अनेक रूप हैं और हर रूप की महिमा का अंत नहीं है।

दो बाहु, चार बाहु एवं दश बाहु तथा एक मुख, चार मुख एवं पंचमुख।

भगवान विश्वकर्मा जी के मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं दैवज्ञ नामक पांच पुत्र हैं और साथ ही यह भी मान्यता है कि ये पांचों वास्तु शिल्प की अलग-अलग विधाओं में पारंगत हैं।

भगवान विश्वकर्मा जी की महत्ता स्थापित करने वाली एक कथा भी है, कथा के अनुसार:-

वाराणसी में धार्मिक व्यवहार से चलने वाला एक रथकार अपनी पत्नी के साथ रहता था और वो रथकार अपने कार्य में निपुण था।

परंतु स्थान-स्थान पर घूम-घूम कर प्रयत्न करने पर भी भोजन से अधिक धन नहीं प्राप्त कर पाता था।

पति की तरह पत्नी भी पुत्र न होने के कारण चिंतित रहती थी।

पुत्र प्राप्ति के लिए वे साधु-संतों के यहां जाते थे, लेकिन यह इच्छा उसकी पूरी न हो सकी।

पर अचानक तब एक पड़ोसी ब्राह्मण ने रथकार की पत्नी से कहा कि तुम भगवान विश्वकर्मा की शरण में जाओ, तुम्हारी इच्छा पूरी होगी और अमावस्या तिथि को व्रत कर भगवान विश्वकर्मा महात्म्य को सुनो।

इसके बाद रथकार एवं उसकी पत्नी ने अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की, जिससे उसे धन-धान्य और पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई और वे सुखी जीवन व्यतीत करने लगे।

भगवान विश्वकर्मा की महिमा का कोई अंत नहीं है इसलिए आज भी संसार में लोग भगवान विश्वकर्मा का पूजन पूरे विश्वास के साथ करते हैं.

आइए आज विश्वकर्मा जयंती पर मशीनों, औजारों की स्वच्छता व भविष्य में कठिन परिश्रम करने का संकल्प लें।

जो लोग भी संसार में जनता के लिए जरुरी चीजों जैसे:- मकान, वाहन, वस्त्र, आभूषण, पंखा, फ्रीज़, कंप्यूटर, बिजली उपकरण, बहुत सी मशीने और कारखानों में बहुत से उपयोगी सामानों का उत्पादन करते हैं, वो सभी कर्मयोगी वन्दनीय हैं।

Related Post

राज्यपाल से मिलकर नेता प्रतिपक्ष ने मगध विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

Posted by - जनवरी 20, 2023 0
* मुख्यमंत्री अपनी गया यात्रा के दौरान इन लाखों छात्रों की समस्या का समाधान करें *10 अप्रैल तक सभी मांगे…

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 125 फरियादियों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - फ़रवरी 21, 2022 0
पटना, 21 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता…

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यवासियों को चैती छठ की बधाई एवम शुभकामनाएँ दी

Posted by - अप्रैल 4, 2022 0
पटना4-4-2022:पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चार दिवसीय महान त्योहार चैती छठ की सुभकामनाएँ एवम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp