पटना।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा के समापन पर महाराष्ट्र में हुई महारैली पर कहा कि कांग्रेस सांसद देशभर में नफरत और झूठ का बाजार चलाते हैं। वो चाहे लाख न्याय यात्रा कर लें, मगर देश की बदहाली में उनकी पार्टी और उनकी शासन व्यवस्था का योगदान रहा है।
केंद्र की समावेशी विकास वाली सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने कारनामों की फाईल खोलनी चाहिए। वो शायद भूल गए कि हाल ही में उजागर हुए देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले एबीजी शिपयार्ड स्कैम को लेकर सीबीआई ने दावा किया था कि ये 2005 से 2012 के बीच हुआ। ये देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है। इस घोटाले में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार घेरे में आ चुकी है। सीबीआई का कहना है कि कंपनी को अधिकांश बैंक लोन का भुगतान इसी अवधि के दौरान हुआ है।
श्री पांडेय ने कहा कि नागपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुनील केदार को हाल ही में पांच साल की सजा सुनाई थी। मामला नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) से किसानों के पैसे की हेराफेरी से संबंधित था।
श्री केदार के अलावा अदालत ने तत्कालीन महाप्रबंधक समेत पांच अन्य को दो दशक पुराने मामले में दोषी ठहराया जो 2001-2002 का था। जब कांग्रेसी एनडीसीसीबी के अध्यक्ष थे। मोदी सरकार के श्वेत पत्र में भी मनमोहन सिंह सरकार में हुए घोटालों से लेकर 2014 के पहले कमजोर अर्थव्यवस्था का जिक्र बखूबी किया गया है। यूपीए काल में देश कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में थी। अब देश मोदी जी के नेतृत्व में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।
श्री पांडेय ने कहा कि पहले यूपीए काल में 2जी घोटाला हुआ था और अब सबसे तेज 5 जी रोल आउट हुआ है। पहले कोलगेट घोटाला हुआ और अब पारदर्शी नीलामी का सिस्टम है। तब महंगाई दो अंकों में थी और अब 5 प्रतिशत से नीचे है। तब विदेशी मुद्रा संकट था। अब अर्थव्यवस्था को कंपनियों और बैंकिंग क्षेत्र के लिए ट्विन बैलेंस शीट लाभ में बदल दिया गया।
यूपीए काल में बहुत ज्यादा ऋण देने की वजह से बैंकिंग व्यवस्था बीमार हो गई थी। राहुल चाहे जितनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कर लें। उनको जनता के सामने अपने कारनामों का हिसाब देना चाहिए। राहुल न्याय संकल्प पदयात्रा करते हैं, मगर सबसे ज्यादा अन्याय जनता के साथ आजादी के बाद से उनकी पार्टी ने किया है। देश का विपक्ष चाहे जितना शक्ति प्रदर्शन कर लें देश के लोकप्रिय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के सामने लोकसभा चुनाव में कोई वेकैंसी नहीं है।
Related Post
भाजपा और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों कोजन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-सम्राट
विपक्ष के अपप्रचार का डट कर करें मुकाबला,सही तथ्यों से जनता को अवगत कराएं पटना, 10.01.2024 भारतीय जनता पार्टी बिहार…
मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी
पटना, 16 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर…
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में केदार गुप्ता की जीत सुनिश्चित- पशुपति पारस
महागठबंधन विकास विरोधी, कुढ़नी में भाजपा का कमल खिलना तय- पशुपति पारस राजद के स्वभाव में ही अराजकता, कुढ़नी की…
सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार से की मांग, बोले- शराब मामले में बनाई जाए सीटिंग जजों की बहु सदस्यीय कमेटी
बता दें कि सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार के कृषि रोड मैप पर भी सवाल उठाया था और कहा था…
महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम – सह – रात्रि भोज में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना, 21 अक्टूबर 2021 :- बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के…
हाल के पोस्ट
- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-दिल्ली ने NSIC अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
- Indian Industries Association-Delhi Organized Manthan with NSIC Officials
- रोगियों के लिए वरदान न्यूरोथेरेपी, डॉ नवीन कुमार
-
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
- लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का दिल्ली दौरा के दौरान प्रधानमंत्री से की मुलाकात
हाल ही की टिप्पणियाँ