मंगल पांडेय ने किया कृषि विभाग का पदभार ग्रहण कहा-किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी

70 0

20/03/2024

पटना। कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कृषि विभाग का भी पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री पांडेय कृषि भवन पहुुंचे, जहां विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राज्य में कृषि के विकास के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा माननीय मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग की विभिन्न संभागों तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग में काम करने का पहली बार मौका मिला है। लेकिन यह विभाग मेरे लिए नया नहीं है, इससे मेरा जुड़ाव पहले से है। हम सभी किसान परिवार से आते हैं। किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। बिहार के लिए कृषि बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी॰डी॰पी॰) में कृषि का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है। इसे और भी बढ़ाने हेतु कृषि उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा। माननीय मंत्री ने किसानों को हरसंभव सहयोग देने एवं उनके सतत विकास हेतु टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया। चैथे कृषि रोड मैप की योजनाओं को ससमय कार्यान्वित किए जाने से राज्य को काफी लाभ होगा।
श्री पांडेय ने कहा कि कृषि के विकास के लिए चलायी जा रही कृषि रोड मैप की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और भी प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने का कार्य किया जायेगा। कृषि को और भी लाभकारी और विकसित उद्यम बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। राज्य के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए अधिक-से-अधिक मूल्य दिलाने की दिशा में कार्य किया जायेगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।
कृषि के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। विशेषकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अधिक-से-अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जा सकते है। इसके लिये प्रभावी कार्यक्रम बनाये जायेंगे। हर खेत के लिए सिंचाई का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।

Related Post

मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 3, 2023 0
पटना, 03 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर…

सूर साम्राज्ञी श्रीमती लता मंगेशकर का निधन देश और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति: अरविन्द सिंह

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
पटना, 6 फरवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सूर साम्राज्ञी भारत रत्न…

पूर्व विधायक  पंडित शील भद्र याजी जी के धर्मपत्नी स्वर्गीय बाल्केश्वरी याजी जी की पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल पर मनाई गई,

Posted by - मार्च 30, 2022 0
आज दिनांक -29-03-2022 को महान् स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व संसद सदस्य, पूर्व विधायक  पंडित शील भद्र याजी जी के धर्मपत्नी स्वर्गीय…

राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल के सदस्य के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जून 16, 2023 0
पटना, 16 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल के सदस्य के शपथग्रहण समारोह में…

स्व0 इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि (राष्ट्रीय संकल्प दिवस) पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई

Posted by - अक्टूबर 31, 2023 0
पटना, 31 अक्टूबर 2023 :- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज पटना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp