लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन, ‘मोदी संग बिहार’ गीत लॉन्च

85 0

पत्रकारों के सुविधा के लिए मीडिया सेंटर, सभी सूचना मिल सकेगी : विनोद तावड़े

पटना, 29 मार्च। बिहार भाजपा द्वारा आज पटना के होटल चाणक्य में लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया सेंटर का शुभारम्भ किया गया। इस मीडिया सेंटर से पत्रकार चुनाव से सम्बन्धित पार्टी की खबरों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एक वीडियो सांग ‘जन-जन की पुकार, मोदी संग बिहार’ को लांच भी किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री तावड़े ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ी है और उन पर विश्वास भी करती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए प्रदेश की 40 की 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सात फेज में है इस कारण करीब दो महीने चलेगा। पत्रकारों को परेशानी नहीं हो इसके लिए मीडिया सेंटर का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह की भ्रामक खबरें भी उड़ाई जाती है। इस सेंटर से पत्रकार वास्तविकता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर वीडियो सॉन्ग ‘जन-जन की पुकार, मोदी संग बिहार’ को लांच किया गया। आज प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में भी वीडियो सॉन्ग ‘जन-जन की पुकार, मोदी संग बिहार’ की लांचिंग की गई। इस वीडियो के जरिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं को बताया गया है।

प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पत्रकार अब मीडिया सेंटर से ही पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ले सकेंगे। चुनाव तक कोई भी संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भी इसी सेंटर में किया जाएगा तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बाइट भी यहां आकर ले सकेंगे।

इस कार्यक्रम में बिहार के मंत्री नितिन नवीन, जनक राम, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, कुंतल कृष्ण, अरविंद सिंह, राकेश सिंह,पंकज सिंह, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, अरविंद शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post

उद्धव को झटका, एकनाथ की बड़ी जीत’, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया शिवसेना चुनाव चिन्ह ‘धनुष-तीर’

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव…

नए संसद भवन की तुलना “ताबूत” से किए जाने पर RJD ने दी सफाई, कहा- राष्ट्रपति का अपमान हुआ इसलिए दिखाया गया आईना

Posted by - मई 28, 2023 0
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो ट्विटर पर फोटो दिखाया गया और पूछा…

ज्ञानवापी पर आये जिला कोर्ट के फैसले का पूर्व मंत्री ने किया स्वागत

Posted by - जनवरी 31, 2024 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने ज्ञानवापी मंदिर पर आये वाराणसी जिला अदालत के फैसले का स्वागत किया…

देश में छा सकता है चीन जैसा बिजली संकट, 6 दर्जन पावर प्लांटों में केवल तीन दिन का बचा है कोयला पावर प्लांट्स के पास सिर्फ 4 दिन के कोयले का स्टॉक,

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
देश में बिजली की कुल खपत 12,420 करोड़ यूनिट है। कोयला खत्म होने पर आपूर्ति में 33 फीसदी तक की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp