सिविल कोर्ट अधिवक्ता व उनके परिजनों पर अपराधियों ने किया जान लेवा हमला

2061 0

दिनांक 30मार्च2024,
पटना।
पटना सिविल कोर्ट अधिवक्ता व उनके परिजनों पर अपराधियों ने किया जान लेवा हमला, घटना के पांच दिनों बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं, इलाके में भय का माहौल, डर के साए में पीड़ित परिवार, पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा प्रशासन का सहयोग।

पटना: (अ०स०) जमुई जिला निवासी अधिवक्ता इतेहाद अनवर एवम् उनके परिवार वालों पर बीते दिनों 25 मार्च, संध्या 4 बजे कैथा गांव के ही आपराधिक प्रवृति के लोगों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उक्त घटना में एक ही परिवार के कुल पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल जमुई में प्रारंभिक इलाज कराया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना PMCH रेफर कर दिया। दो दिनों तक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

ज्ञात हो की घटना के पांच दिनों बाद भी आज तक पुलिस ने ना एफ आई आर दर्ज की है और ना हीं घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पीड़ित पक्ष द्वारा घटना के दिन ही लिखित आवेदन देने के बावजूद पुलिस उक्त मामले में कोई करवाई अब तक नहीं की है और ना ही पीड़ितों का बयान दर्ज किया है।

आज पीड़ित पक्ष ने पटना में अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाकपा पटना जिला के सचिव विश्वजीत कुमार, जिला अधिवक्ता संघ पटना के मीडिया प्रभारी महेश रजक ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए जमुई के चंद्रदीप थाना के थानाध्यक्ष से बात कर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ अविलंब एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है। उन्होंने थाना अध्यक्ष से टेलीफोनिक बात करते हुए त्वरित करवाई करने का आग्रह किया। बताते चलें की अधिवक्ता इत्तेहाद अनवर पटना सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं और छुट्टी में अपने जमुई स्थित अपने कैथा गांव सपरिवार गए हुए थे और बिना किसी विवाद के अपराधिक क्षवि के लोगों ने अधिवक्ता एवम उनके परिवार के सदस्यों पर तलवार, लाठी, डंडे, रॉड से तावर तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिसमे सभी पीड़ितों का सर फट गया है, हाथ ,पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है।

जिला अधिवक्ता संघ पटना के मीडिया प्रभारी ऐडवोकेट महेश रजक ने पूरे मामले पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कानूनी कारवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं पूरा अधिवक्ता समाज प्रशासन के खिलाफ और पीड़ितों के न्याय केलिए आंदोलन करने को विवश होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले ही आज पीड़ित हैं और न्याय का गुहार लगाना पर रहा है।

घायल अधिवक्ता व् उनके परिजनों ने भी सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर घायल अधिवक्ता व घायल अधिवक्ता के परिजनों ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने साथ हुई घटना की सारी जानकारी विस्तार से दी।

Related Post

UP के इस जिले में एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 करोड़ की अफीम बरामद, गिरफ्तार तस्करों में से 2 पंजाब के रहने वाले

Posted by - जुलाई 30, 2023 0
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसटीएफ टीम एवं थाना तिलहर पुलिस ने रविवार सुबह 3 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार…

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय ली गई हिरासत में, कार से कारोबारी को लगा धक्का, गई जान

Posted by - नवम्बर 17, 2022 0
एकमा में एक तेज रफ्तार कार ने एक कारोबारी को रौंद डाला। कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी। इस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp