राजद के लोग खास जाति को अपमानित कर गौरवान्वित महसूस करते है : जनक राम
पटना, 31 मार्च। बिहार के मंत्री और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जनक राम ने आज कहा कि महागठबंधन के नेता हाल के वर्षों में कमजोर वर्ग के लोगों के हो रहे विकास से घबराहट में हैं, यही कारण है कि एससी, एसटी और कमजोर वर्ग,खास कर एक खास जाति को अपमानित कर रहे है।
श्री राम ने कहा कि राजद के नेता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के घर से निकलते वक्त जिस तरह एक खास जाति के अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया उससे प्रदेश का रविदास समाज मर्माहत है।
भाजपा के मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राम ने कहा कि इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को देश के रविदास समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
राजद को बिहार जलाओ पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के लोगों को एक जाति के लोगों को अपमानित करना इनकी आदत बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भूल जाते है कि अब यह 90 का दशक नहीं है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संविधान निर्माता आंबेडकर जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को पूरा कर रहे हैं।
श्री राम ने कहा कि राजद के लोग खास जाति को अपमानित कर गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी जी को पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र होने पर गर्व है, उसी तरह मुझे भी इस समाज में, जाति में पैदा होने पर गर्व है।
आज प्रदेश में सुशासन की सरकार चल रही है। आज बिहार के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और केंद्र में सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी जी की सरकार कमजोर वर्ग के लोगों के विकास में लगे हैं तो इन्हें घबराहट हो रही है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब तक राजद के नेता के बयान का लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने खंडन क्यों नहीं किया। उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जो रैली हो रही है, वह परिवार बचाओ रैली है।
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता श्री राम ने दावा करते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और बिहार के लोग प्रदेश की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में देंगे और देशभर में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता सुहेली मेहता, उपेंद्र सिंह, प्रभात मालाकार भी उपस्थित रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ