बिहार पोस्टल सर्कल ने कॉपर टिकट के 250 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया

82 0

बिहार पोस्टल सर्कल ने 31 मार्च, 2024 को पटना जीपीओ में कॉपर टिकट के जारी होने के 250 साल पूरे होने का जश्न अद्वितीय उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियाँ, डाक टिकट संग्रहकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश कुमार, पद्मश्री बिमल कुमार जैन, डॉ. रास बिहारी प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, श्री सुभाष कुमार पटवारी, अध्यक्ष, बीसीसीआई और प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर जैसे प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुई |

इस ऐतिहासिक पल पर न्यायमूर्ति श्री राकेश कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का पल है जो बताता है कि हमारा अतीत कितना समृद्ध था | साथ ही बिहार डाक परिमंडल की भूरि – भूरि प्रशंसा की एवं डाक विभाग के जनमानस के प्रति भूमिका की सराहना की |

इस अवसर पर बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष, श्री अनिल कुमार ने बताया कि हम इस विशेष कवर को जारी करने के लिए अत्यंत उत्साहित है, जो कि हमारी डाक संस्कृति एवं इतिहास के लिए एक सच्ची एवं समृद्ध श्रद्धांजलि है | श्री कुमार ने मीडिया को कॉपर टिकट के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने कहा कि तांबे का टिकट रोमांच और आश्चर्य का प्रतीक है जिसने पीढ़ियों के दिलों और कल्पनाओं पर कब्जा कर लिया है। यह कहानी कहने की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जो हमें काल्पनिक क्षेत्रों में ले जाती है तथा हमारी कल्पनाओं को प्रज्वलित करती है और अब, इस विशेष आवरण के साथ, हम इसके शाश्वत आकर्षण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर दीन दयाल स्पर्श योजना एवं ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्र – छात्राओं को पुरस्कार दिया गया |

साथ ही साथ, मेहमानों और उपस्थित लोगों को “संचार की कहानी, डाक टिकट की ज़ुबानी” के रूप में डाक टिकट के इतिहास के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देखने का अवसर भी मिला | बिहार डाक सर्कल की विरासत, वाले छोटे वीडियो क्लिप / वृत्तचित्र, पोस्ट ऑफिस की यात्रा, जर्नी ऑफ स्टाम्प आदि भी बड़े पर्दे पर चलाये गये। आगंतुकों के लिए एक माई स्टाम्प काउंटर भी स्थापित किया गया था जिसके द्वारा जनमानस को एक अनुठी दुनिया में ले जाने की पहल की गई जिसमें कोई भी व्यक्ति खुद का डाक टिकट बनवा सकता है|

इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक, डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार सर्कल, श्री शंभु सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्री नवीन कुमार, सहायक निदेशक (बीडी), श्री प्रणव मोहन, इंस्पेक्टर पोस्ट, पटना जीपीओ एवं पटना जीपीओ के सभी कर्मचारी इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में मौजुद रहे |

Related Post

नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से अविलंब इस्तीफा देकर किसी दलित या अतिपिछड़ा समाज से मुख्यमंत्री बनाना चाहिये- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 9, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राज्य कार्यालय में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस…

BJP ने तीन सांसदों को हैट्रिक लगाने से रोका, 2 पूर्व विधायक को दिया मौका

Posted by - मार्च 28, 2024 0
पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election)…

भाजपा के लिए जन सेवा ही परम कर्तव्य, बिहार को कलंकित करने वालों से मुक्ति का लें संकल्प-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जनवरी 15, 2024 0
सत्ता ही राजद की सर्वोच्च प्राथमिकता,जनसरोकार से कोई लेना देना नहीं, आसुरी विचारधारा के सफाया के बाद ही बिहार का…

बिहारशरीफ और सासाराम की घटनाओं के लिए राज्य सरकार दोषी,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 2, 2023 0
डी एम-एस पी को दोनों जिलों से तुरत हटाये सरकार, ★★★पीड़ितों पर कार्रवाई के बजाय दंगाइयों पर कार्रवाई करे सरकार।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp