उम्मीदवार कोई भी हो, प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर ही डाला जाएगा वोट : शाहनवाज हुसैन

62 0

पिछली सरकार मुद्दे और वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरा : शाहनवाज हुसैन

रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने पर शाहनवाज का तंज , लोग अपने बाल बच्चों के लिए मेहनत करते हैं : शाहनवाज हुसैन
———————————————————————
पटना, 2 अप्रैल । बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज साफ लहजे में कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का उम्मीदवार कोई भी हो, वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से डाला जाएगा। यह चुनाव मोदी जी के प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बिहार में एक सीट को लेकर कसक रह गयी थी, लेकिन इस चुनाव में किशनगंज सहित सभी सीटों पर एन डी ए के प्रत्याशी विजय होंगे।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली सरकार मुद्दे और वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि आज भले ही विपक्ष साथ आ रहे हों लेकिन टिकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने कभी गाली दी थी, आज उन्हें ही वह इकट्ठा कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरव चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ करते हुए खुद की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा किसने आपको बताया। क्या वे बताएंगे किसने उन्हें अप्रोच किया है। हुसैन ने कहा कि उन्हें झूठ की खेती नहीं करनी चाहिए।

हुसैन ने कहा कि एन डी ए ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, लेकिन इंडी गठबन्धन में सीट का बंटवारा हो गया, लेकिन अभी भी दलों द्वारा नामांकन के दावे किए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जमुई आ रहे हैं। यह गजब संयोग है कि चार को प्रधानमंत्री आ रहे हैं, बिहार में 40 सीट जीतनी है एन डी ए देश में 400 पार करेगा।

लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने के संबन्ध में पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि लोग अपने बाल बच्चों के लिए मेहनत करते हैं । उन्होने साफ लहजे में कहा कि भाजपा ने मुझे जितना दिया है, शायद उतना किसी को नहीं दिया है। मैं कल भी भाजपा का कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जाति, धर्म को देख कर प्रत्याशी नहीं बनाती है।

इस प्रेस वार्ता मे प्रदेश मीडिया

Related Post

नीतीश कुमार ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, PM पद के चेहरे पर पहली बार लिया नाम

Posted by - मई 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अगर अधिक से अधिक विपक्षी दल एक साथ काम…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया असली समाजवादी,तो बोले नीतीश- ‘ये तो उनकी कृपा है, पूरा बिहार मेरा परिवार’

Posted by - फ़रवरी 14, 2022 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनको ‘असली समाजवादी’ बताने पर कहा कि ये…

बिहार प्रदेश कार्यालय में भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, पार्टी ने देश को बढ़ाने का काम किया

Posted by - अप्रैल 6, 2024 0
भाजपा अपने पूर्वजों के सपने को साकार कर रही है : सम्राट चौधरी भाजपा के कार्यकर्ता एक मिशन , एक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp