05 अप्रैल 2024
शुक्रवार को पूर्णिया लोकसभा के कोंढ़ा विधानसभा में एनडीए गठबंधन की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के पांचों दल हाथ की पांच ऊँगलियां हैं और जब ऊँगलियां एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं तो मुट्ठी बन जाती है। इस मुट्ठी की क्या ताकत होती है, यह हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम सभी को मुट्ठी बनकर रहना है और इसके प्रहार से लोकतंत्र विरोधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर देना है।
उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों का अंदरूनी कलह पूर्णिया सीट के मामले में सामने आ चुका है। सच तो ये है कि वे लोग लड़ने से पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र बनाम परिवारतंत्र और विकास बनाम विनाश की है। हम अंधेरे अतीत से निकलकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ चुके हैं। अब कोई भी ताकत हमें पीछे नहीं धकेल सकती है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपके उम्मीदवार की जीत केवल एनडीए की जीत नहीं होती। ये जीत होगी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी की, ये जीत होगी जीतनराम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान की, ये जीत होगी आपकी और मेरी, ये जीत होगी सामाजिक न्याय की, ये जीत होगी नए बिहार और नए भारत की और ये जीत होगी हमारे उज्जवल भविष्य की।
साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि हमें हर हाल में ‘‘अबकी बार 400 पार’’ के नारे को सच करके दिखाना है और पिछली बार जो बिहार में एक सीट की कसर रह गई थी, इस बार उसे भी दूर करते हुए 40 सीटों का गुलदस्ता अपने देश के मा0 प्रधामन्त्री और बिहार के मा0 मुख्यमंत्री को देना है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव
हाल ही की टिप्पणियाँ