राजद ने हमेशा भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति पर किया काम, मीसा दें अपने परिवार के घोटाले का हिसाबः मंगल पांडेय

56 0

राजद ने देश के गरीबों को लूटा, एक बार फिर नहीं खुलेगा लोकसभा में खाता

पटना:12/04 2024
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव जी की बेटी मीसा भारती के विवादित बयान को हताशा करार दिया व उसकी आलोचना की। मीसा भारती जी ने पीएम मोदी को जेल भेजने की टिप्पणी की है, जो अशोभनीय व निंदनीय है। उन्हें ऐसी गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक टिप्पणियां करने से पहले अपने परिवार व पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार पर नजर डाल लेना चाहिए।

ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा राजद ही भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति की समर्थक है और उनके मुखिया श्री लालू यादव देश के सबसे अव्वल दर्जे के भ्रष्टाचारियों में शुमार हैं, जो सजायाफ्ता हैं। लालू परिवार के कई सदस्य बेल पर बाहर हैं। इन सभी लोगों ने गरीब जनता को लूटा है। जनता इनसे नाराज है। इस बार भी लोकसभा में राजद का खाता नहीं खुलने जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि हम उनको आगाह करते हैं कि वो अपने भ्रष्टाचार के मामलों को याद कर लें और परिवार के कितने सदस्य आरोपी हैं, ये भी याद कर लें। मीसा जी को शायद पता नहीं होगा कि पीएम मोदी देशहित व जनहित के कार्यों में अपनी युवावस्था से लगे हैं। जनता उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन दे रही है। मीसा भारती जी द्वारा पीएम के लिए ऐसे बयान अमर्यादित हैं। प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित होता है। देश जी जनता से कुछ भी छिपा नहीं है। उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया। उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए। चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि मीसा भारती जी के पिता चारा घोटाले में सीबीआई द्वारा दोषी करार दिए गए हैं। वो खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है। राजद गुंडों को समर्थन देने वाली पार्टी रही है। उनके शासन में अनगिनत जघन्यपूर्ण अपराध हुए। जिसने बिहार को देशभर में शर्मसार किया। बिहार में लूट, अपहरण, हत्या व डकैती का उद्योग राजद शासन की देन है। ऐसे में जिस पार्टी का अस्तित्व केवल अपराध के बल पर रहा हो। ऐसी पार्टी व नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाती है। इस बार फिर मीसा भारती समेत संपूर्ण राजद गठबंधन की करारी हार तय है।

Related Post

विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने पूछा,’ बड़े भाई , छोटे भाई, जेपी की बैठक में जाति विहीन समाज और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के संकल्पों का क्या हुआ’

Posted by - अक्टूबर 10, 2022 0
जतिवाद की राजनीति से किसी का भला नहीं, राष्ट्र को कमजोर होने का खतरा: विजय कुमार सिन्हा पटना, 10 अक्टूबर।…

‘ विकसित भारत 2047 मोदी की गारंटी’ विषय पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला आयोजित’

Posted by - मार्च 13, 2024 0
पटना, 13 मार्च। विकसित भारत 2047 मोदी की गारंटी विषय पर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन…

महागठबंधन की सरकार रोजगार देने में नाकाम, अपराधी बेलगामः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 9, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार ने अपने एक साल…

नीतीश ने तोड़ी 16 साल की मीठी परिपाटी”, मोदी बोले- भाजपा द्वेष के चलते बंद की गई बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग

Posted by - जून 19, 2023 0
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp