*राजद का घोषणा पत्र शिकार फंसाने का चारा जैसा
*लालू परिवार जब भी सत्ता में आया दोनों हाथों से बेनामी सम्पत्तियों का अंबार खड़ा किया
*आज बिहार के सबसे बड़े जमींदार लालू परिवार के पास है भ्रष्टाचारजनित हजारों करोड़ के भूखंड व मकान
*लालू राज में रोजगार केवल परिवार को, लालू के बाद पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री, दोनों बेटा विधायक व मंत्री,उपमुख्यमंत्री,दो-दो बेटी लोकसभा उम्मीदवार
*लालू मंडल कमीशन का विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ, भाजपा हमेशा मंडल और कमंडल के साथ रही
*विशेष पैकेज के तौर पर बिहार को मिल रहा है 4 हजार करोड़, जिस एयरपोर्ट की राजद को चिंता, उसपर चल रहा है काम
*जब तक गरीबी दूर नहीं, जारी रहेगी आरक्षण की व्यवस्था
*मोदी की गारंटी गरीबो का 5 लाख तक मुफ्त इलाज व 5 किलो अनाज,हर घर सोलरयुक्त करने की योजना
पटना, 13-04-2024
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूछा है कि एक करोड़ नौकरी का झांसा देकर तेजस्वी यादव कितनी जमीन गिफ्ट और दान में लेंगे? उन्होंने कहा कि राजद का घोषणा पत्र शिकार फंसाने का चारा जैसा है।
श्री चौधरी ने कहा कि लालू परिवार जब भी सत्ता में आया दोनों हाथों से नामी-बेनामी सम्पत्तियों का अंबार खड़ा किया। सम्पत्ति इकट्ठा करने की ऐसी हवश है कि लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री रहते जहाँ पशुओं के चारा तक को नहीं बख्शा वहीं अपने रेलमन्त्रित्व काल में रेलवे के होटलों को लीज पर देने के एवज में पटना के सगुना मोड़ स्थित करोड़ों की जमीन कोचर बंधुओं से अपने परिजनों के नाम पर ले थी।
श्री चौधरी ने कहा कि लालू राज में रोजगार केवल उनके परिवार को मिला, लालू के बाद पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री, दोनों बेटा विधायक व मंत्री,उपमुख्यमंत्री,दो-दो बेटी लोकसभा उम्मीदवार बनाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि लालू मंडल कमीशन का विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ,जबकि भाजपा हमेशा मंडल और कमंडल के साथ रही। विशेष पैकेज के तौर पर बिहार को मिल रहा है 4 हजार करोड़, जिस एयरपोर्ट की राजद को चिंता, उसपर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं, जारी रहेगी आरक्षण की व्यवस्था। मोदी की गारंटी गरीबो का 5 लाख तक मुफ्त इलाज व 5 किलो अनाज,हर घर सोलरयुक्त करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि आज लालू परिवार एक बार फिर बिहार के गरीबों को लूटने के लिए नौकरी का झांसा दे रहे हैं। ये वहीं तेजस्वी यादव है जिनका कोचर बंधुओं से ली गई साढ़े तीन एकड़ जमीन पर ‘बिहार का बिगेस्ट मॉल’ बन रहा था।
श्री चौधरी ने कहा कि लालू परिवार आदतन भ्रष्टाचारी है। बिहार का आज वह सबसे बड़ा जमींदार है। मंत्री, विधायक, एमएलसी बनाने से लेकर नौकरी और ठेका-पट्टा देने तक के लिए इस परिवार ने बिहार के गरीबों को लूटा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पिछले बार की तरह इस बार भी राजद का बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है।
हाल ही की टिप्पणियाँ