भाजपा कार्यालय में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

78 0

बाबा साहब हमसभी के लिए प्रेरणास्रोत : जनक राम

बाबा साहब को सपने को पूरा करने में जुटे हैं प्रधानमंत्री जी : कृष्णनंदन पासवान

पटना, 14 अप्रैल। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेदकर जी का 133वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेदकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्षपूर्ण जीवन और दलित समाज के लिए किये गए कार्य हमलोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा को सबसे जरूरी बताते हुए उस दौर में भी इसके लिए सर्वाधिक कार्य करने की बात कही थी।

इस मौके पर उपस्थित गन्ना विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि डा. अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और भाजपा ने हमेशा उनकी विचार धारा का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके सपने को पूरा करने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि उनका जीवन किसानो-श्रमिकों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा। समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी प्रवीण दास तांती ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जी को आजादी के बाद अगर किसी की सरकार में सम्मान देने का कार्य हुआ है तो वह मोदी जी की सरकार में हुआ है।

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर डॉ सविनय कुमार मुख्य प्रवक्ता, मिलन रजक, प्रदीप राउत, अजित चुधरी, गौतम कुमार दास, अरुण नटराज सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

अलौली के पूर्व विधायक श्री चंदन कुमार एवं बेलागंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी सैयद शारीम अली ने जदयू का दामन थामा

Posted by - अप्रैल 8, 2024 0
पूरे देश में एनडीए गठबंधन की लहर, विपक्ष कहीं लड़ाई में नहीं है-उमेश सिंह कुशवाहाअल्पसंख्यक समुदाय के असली हमदर्द हैं…

लोकतंत्र का मंदिर हो या श्रीराम का, निष्ठा और सेवा में मोदी ने काई कसर नहीं छोड़ी-स्मृति ईरानी

Posted by - जनवरी 10, 2024 0
पटना, 10.01.2024 भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय महिला व…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp