लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया

61 0

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव सम्बंधित तैयारियों का जायज लिया साथ ही एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

इस बैठक में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका लोकसभा जिसमें 9 सांगठनिक जिलों के 90 प्रखण्ड इकाई एवं 1174 पंचायत इकाई के अलावे इन पांचों लोकसभा के प्रमुख साथियों सहित तकरीबन 5 हजार लोग इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। साथ ही प्राथमिक इकाई के 14 लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विचार रखा।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने के लिए सभी लोगों को मजबूती से काम करना है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है इसलिए हमें पुनः श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

वर्चुअल माध्यम से बड़ी संख्या में जुटे पार्टी के पदाधिकारियों को देखकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सारी जगहों पर भी जाएंगे और आम लोगों से मुलाकात करेंगे। मा0 मुख्यमंत्री ने राजद को भी निशाने पर लिया और कहा कि 15 सालों में उनलोगों ने कुछ नहीं किया। सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने का काम किया। हमें मौका मिल तो हमनें बिहार की महिलाओं को पंचायती राज एवं नगर निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। 2005 में बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये थे लेकिन आज वही बजट 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। 2005 के बाद हिन्दू-मुस्लिम के बीच होने वाले झगड़े बिल्कुल बंद हो गए। श्री नीतीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि पिछली बार से बड़े अंतर से जीत हासिल करने का संकल्प लें।

इस वर्चुअल बैठक का संचालन पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी एवं माननीय राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार झा ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, डाॅ0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं श्री मनीष कुमार मौजूद रहे,

Related Post

जदयू में शामिल हुये कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व0 सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश तथा कॉग्रेस नेता श्री शंभु सिंह पटेल एवं श्री प्रयाग सिंह कुशवाहा

Posted by - दिसम्बर 12, 2021 0
जदयू में शामिल होने के पश्चात् कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व0 सदानंद सिंह के पुत्र श्री शुभानंद मुकेश तथा कॉग्रेस…

पिता की तरह इन्हें भी जेल में पीना पड़ सकता है सत्तू,तेजस्वी के सत्तू वाले बयान पर भड़की जदयू,

Posted by - अप्रैल 22, 2024 0
पटना (सिद्धार्थ मिश्रा): लोकसभा चुनाव 2024 के बीच तपती गर्मी में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष…

दूसरे चरण की सभी 5 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों पर सियासी ‘तीर” चलाएगा JDU

Posted by - अप्रैल 21, 2024 0
पटना: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में सभी पांच सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक जनता दल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp