देश की जनता खोखले नारे और फौलादी इरादे का फर्क जान चुकी है- उमेश सिंह कुशवाहा

43 0

15 अप्रैल 2024

सोमवार को झंझारपुर लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार श्री रामप्रित मंडल के नामांकन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि झंझारपुर का इतिहास गवाह है कि यहाँ के लोग सामाजिक और राजनीतिक न्याय में यकीन रखते हैं, इसलिए मेरा मानना है कि यहाँ की महान जनता को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ‘‘न्याय के साथ विकास’’ और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ को बखूबी समझते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 18 वर्षों के कार्यकाल में झंझारपुर समेत सम्पूर्ण बिहार ने विकास के सुनहरे दौर को देखा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आत्मनिर्भर और विकसित भारत का स्वप्न साकार करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए को 400 पार का लक्ष्य हासिल करना है और उस लक्ष्य में बिहार का योगदान सभी 40 लोकसभा सीटों का होगा। 2019 में एक सीट की कसर रह गई थी, इस बार वो भी पूरी हो जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 का चुनाव देश और दुनिया को ये संदेश देने का काम करेगा कि अब हम खोखले नारे और फौलादी इरादे का फर्क जान चुके हैं। हम हर उस रुकावट को जड़ से उखाड़ फेकेंगे जो हमारे राज्य और देश की तरक्की के रास्ते में आएगी। उन्होंने कहा कि श्री रामप्रीत मंडल ने सांसद के रूप में ये हमेशा सहज रूप से उपलब्ध रहकर आमलोगों के दुख-दर्द को बांटते रहे हैं। इनकी निष्ठा और सेवाभाव पर शायद ही किसी को कोई संदेह हो। इन्होंने लगातार क्षेत्र की सेवा की है इसीलिए हमें यकीन है कि इस बार भी रिकाॅर्ड मतों से विजयी बनेंगे।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का बिहार कैसा था और आज का बिहार कैसा है। बिहार में एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपने परिवार की चिन्ता है। दूसरी ओर श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार और श्री नरेन्द्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है और सेवा ही इनके जीवन का पर्याय है। बिहार में जाति, वर्ग, धर्म, लिंग और क्षेत्र के भेदभाव के बिना विकास के कार्य हो रहे हैं। आधी आबादी के लिए बिहार में जो कार्य हुए, उसका देश और दुनिया में कोई मुकाबला नहीं। बिहार में जातिगत गणना कराना और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75ः करना: यह असाधारण काम है।



Related Post

छठ पूजा के दूसरे दिन होता है खरना, प्रसाद ग्रहण कर व्रती रखेंगे 36 घंटे का निर्जला व्रत

Posted by - अक्टूबर 29, 2022 0
प्रसाद ग्रहण के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। निर्जला उपवास रखकर रविवार की शाम…

सुशील मोदी ने कहा- लालू-राहुल की भेंट JDU को किनारे लगाने के संकेत

Posted by - अगस्त 6, 2023 0
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली में…

वैशाली में विश्व गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा के निर्माण के लिए “संकल्प पद यात्रा” निकाली गई– डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - मार्च 23, 2022 0
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि दिनांक 23/03/22 को, “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में वैशाली में “Statue of World Republic”…

देशभर में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरा जाये-भानु भारतीय , सेंट्रल कोर्डिनेटर , देश की बात फाउंडेशन

Posted by - नवम्बर 26, 2022 0
राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करके सभी देशवासियों को रोजगार की गारंटी दी जाये। अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष…

राजदअल्पसंख्यक प्रकोष्ट द्वारा त्रिपुरा सरकार के खिलाफ पुतला दहन सम्पन्न |

Posted by - नवम्बर 1, 2021 0
भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर सत्ता में चूर त्रिपुरा सरकार के मुख्यमंत्री के इशारे पर अल्पसंख्यकों के मुकद्दस कुरान,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp