विकसित बिहार के लिए एनडीए को वोट दें : सम्राट चौधरी
पटना के चारों तरफ 5 सेटेलाइट कॉलोनी बनायी जाएगी : सम्राट चौधरी
देश में मोदी सरकार 400 के पार, पटना साहिब 4 लाख के पार : सम्राट चौधरी
लालू प्रसाद को राहुल गांधी ने किया बेलायक : सम्राट चौधरी
पटना, 17 अप्रैल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सभा में शामिल हुए। इसमें भाजपा के अलावा जदयू, हम पार्टी, लोजपा रामविलास और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एनडीए की सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 के पार होगा तो पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में सांसद रविशंकर प्रसाद 4 लाख के अंतर से चुनाव जीतेंगे। इसके लिए बूथ स्तर पर सभी को जुटना होगा। तभी हम इस आंकड़े को पार कर पाएंगे। उन्होंने आरक्षण को लेकर जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को निशाने पर लिया, वहीं मटन और मछली पर पॉलिटिक्स करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खूब खरी-खटी सुनायी। उन्होंने कहा कि देश और बिहार समेत पूरे पटना का विकास होगा। उपमुख्यमंत्री ने विकसित बिहार से लेकर विकसित पटना तक के रोडमैप को भी बताया।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना का पूरा दृश्य बदलने वाला है। पटना के विकास व समृद्धि के लिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है। हम जब नगर विकास मंत्री थे, तब भी पटना का विकास हमारी प्राथमिकता थी और आज भी इस पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए हमारी सरकार ने प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। मोइनुलहक स्टेडियम को नए रूप में लाने के लिए बीसीसीआई को महती जिम्मेदारी दी जा रही है। कंकड़बाग कॉलोनी को जहां बेहतर बनाया जाएगा, वहीं राजीव नगर की समस्याओं को अगले चुनाव के पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, पटना के चारों तरफ 5 सेटेलाइट कॉलोनी बसायी जाएगी। पटना के चारों तरफ सुंदर और विकसित शहर होगा। लेकिन यह सुंदर शहर तभी दिखेगा, जब आपलोगों का साथ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत के साथ ही विकसित बिहार का भी सपना है। गरीब कल्याण योजना पर तेजी से काम हो रहा है। 5 किलो अनाज के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज भी दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से 1 करोड़ 21 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि बिहार में हमारी सरकार ने भी दो करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया है। केंद्र की तर्ज पर बिहार में भी गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा। इससे यहां के साढ़े 8 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले क्या था। सीवरेज का कोई प्लान नहीं था। ड्रेनेज सिस्टम तक सही नहीं था। शौचालय की भी स्थिति सही नहीं थी। 60 के दशक के मास्टर प्लान पर शहर चल रहा था। 2015-16 में जब हम मंत्री बने तो हमने ही फिर से मास्टर प्लान लाया। उन्होंने कहा कि अभी तो पटना गांव है तथा इसे सुंदर व विकसित बनाना है। अरबन पॉपुलेशन को ठीक करने की जरूरत है। इस पर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के विकास और रोजगार को गिनाया, वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके पुत्र तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासन में महज 95 से 96 हजार तक नौकरी दी गयी है, जबकि 2005 से 2020 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने साढ़े 7 लाख नौजवानों को नौकरी दी। हमलोग जो कमिटमेंट करते हैं, उसे पूरा करते हैं। 2020 से 2025 के बीच हमलोग सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे। जब 2025 में हमलोग वोट मांगने आएंगे तो उसके पहले हमलोग 10 लाख नौकरी दे चुके होंगे। कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। इसके अलावा 94 लाख लोगों को दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ और पक्के का मकान देने का ऐलान किया है। मोदी की गारंटी है कि देश और बिहार में कोई भी गरीब नहीं रहेगा। हर परिवार के पास पक्के की छत होगी। तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 में पटना में भी कोई गरीब नहीं रहेगा। सबके घरों पर पक्के की छत होगी। रिंग रोड के कंसेप्ट पर तेजी से काम हो रहा है। शहर में नालों के साथ ही पुल और ओवरब्रिज के भी निर्माण किये जा रहे हैं।
उन्होंने लालू परिवार के साथ ही कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद को यदि किसी ने बेलायक किया है तो वह हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी ने ही आडिएंस बिल फाड़कर लालू प्रसाद को किसी के लायक नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि कोई सजायाफ्ता नेता हैं तो वह एकमात्र लालू प्रसाद हैं। वही लालू प्रसाद सावन में मटन खाते हैं तो उनके बेटे तेजस्वी यादव नवरात्र में मछली खाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कुछ भी खाने से मनाही नहीं है। वह घर के अंदर बैठकर खाएं, कोई मना नहीं करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर दिखाकर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। वे सब किस तरह सनातन विरोधी हैं, इसे लोग अब अच्छी तरह से समझने लगे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चारा खाने वाले लोग अब मटन और मछली खाने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री ने आरक्षण के बहाने भी तंज कसा है और कहा कि लालू प्रसाद का आरक्षण उनके परिवार तक ही सिमट गया है। अब वे अपनी टूरिस्ट बेटी को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है और छपरा की बेटी को प्रताड़ित करने का काम किया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लेकिन लालू प्रसाद अपनी बाकी की पांचों बेटियों को कब राजनीति में लाएंगे।
इसके पहले जदयू के वयोवृद्ध नेता व पूर्व महासचिव बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पटना का चुनाव कीर्तिमान स्थापित करेगा। सारे लोग खुद को रविशंकर प्रसाद समझें और चुनाव में लग जाएं। वहीं, पटना साहिब के सांसद व पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र और बिहार के लिए किये गये कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो का मामला हो अथवा अटल पथ का। तीन तलाक का मामला हो या डिजिटल इंडिया का, सब में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उनके अलावा मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण सिंह, एमएलसी अनामिका सिंह पटेल समेत एनडीए गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, रणवीर नंदन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ