पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

54 0

Nitish Kumar: बिहार में पहले चरण के तहत चार सीटों पर लोकसभा का चुनाव हो चुका है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे चरण के चुनाव से पहले मंगलवार (23 अप्रैल) को जनता के लिए एक पत्र लिखा है. इसके जरिए उन्होंने लोगों को ना सिर्फ सरकार की उपलब्धि बताई है बल्कि आगे के लिए भी काफी कुछ वादे किए हैं.

नीतीश कुमार ने पत्र के जरिए कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे. पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं, लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं. आगे बढ़ने लगी हैं. पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं.

नीतीश कुमार बोले- महिलाओं के उत्थान के लिए हुआ काम

पत्र में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान की बात की है. उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं. अस्पतालों में निशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं. हमने आधी आबादी को उनका अधिकार दिया. बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं. बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है.

सात निश्चय-2 की सीएम ने की बात

सरकार की उपलब्धि को बताते हुए आगे नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए चार कृषि रोडमैप हमने लागू किए हैं. इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है. किसानों की आय बढ़ी है. सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है.

सीएम ने लिखा कि बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है. पूरा बिहार हमारा परिवार है. पत्र के आखिर में नीतीश कुमार ने लिखा कि मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं. आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है. हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है. हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें.

Related Post

लाठीचार्ज की जांच के लिए पटना पहुंची BJP की 4 सदस्यीय जांच टीम, डाकबंगला का किया निरीक्षण

Posted by - जुलाई 15, 2023 0
इस जांच टीम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल…

सोच बदलेगी तब ही विकाश होगा पतलापुर पंचायत का:भावी प्रत्याशी सुनीता कुमारी

Posted by - नवम्बर 20, 2021 0
शुरू होगा विकास का नया अध्याय, हर पतलापुर पंचायत की जनता को मिलेगा न्याय. भावी प्रत्याशी सुनीता कुमारी ने कही…

मो० कादरी ने,”नीतीश कुमार की जातीय जनगणना का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने पर सहमति जताई है”

Posted by - अगस्त 12, 2021 0
पटना: बिहार में जातीय जनगणना को  लेकर प्रारंभ सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच, राष्ट्रवादी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp